
हार्दिक-राहुल विवाद पर करण ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सवाल मेरे लेकिन जवाबों पर कंट्रोल नहीं
क्या है खबर?
चैट शो 'कॉफी विद करण 6' में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के कारण निलंबित खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल की दुनियाभर में कड़ी आलोचना हो रही है।
हार्दिक ने शो में महिलाओं के बारे में ऐसी टिप्पणी की थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें अभद्र बताया।
मामले को बढ़ता देख BCCI ने दोनों खिलाड़ियोंं को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है।
अब मामले पर शो के होस्ट करण जौहर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
कॉफी विद करण 6
विवाद के बाद कई रातों तक सो पाए नहीं करण जौहर
ET Now से बातचीत करते हुए करण ने कहा, यह उनका शो है और इसकी जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। उन्होंने ही दोनों क्रिकेटर को बतौर गेस्ट अपने शो में आमंत्रित किया था। ऐसे में वहां पर कुछ गलत होता है तो ये जिम्मेदारी भी उनकी बनती है।
उन्होंंने बताया कि इस विवाद के बाद वह कई रातों तक सो नहीं पाए। सोच रहे थे कि वह कैसे सबकुछ ठीक करें, लेकिन उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं है।
चैट शो
मैं सिर्फ सवाल पूछता हूँ, जवाब पर मेरा बस नहीं होता- करण
करण ने कहा कि हार्दिक-राहुल से वही सवाल पूछे थे जो उन्होंने अपने शो में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स से भी पूछे थे।
वह सिर्फ सवाल पूछते हैं, जवाब पर उनका बस नहीं होता है।
उन्होंने ये भी बताया कि उनके शो के कंट्रोल रूम में सिर्फ लड़कियां काम करतीं हैं, लेकिन किसी ने भी यह नहीं कहा कि उनके द्वारा कही गई बातें गलत हैं। किसी ने इसे मज़ाक तो किसी ने पागलपन बताया था।
बयान
TRP से नहीं पड़ता फर्क
करण ने कहा, वह शर्मिंदा हैं कि शो के बाद दोनों को ये सब झेलना पड़ा। विवाद के बाद लोग कह रहे थे कि ये सब होने से शो को TRP मिल रही है, जबकि मुझे TRP से कोई फर्क नहीं पड़ता।
मामला
जानिए क्या है पूरा विवाद
'कॉफी विद करण 6' में निजी सवालों का जवाब देते हुए पंड्या ने सेक्स, रिलेशनशिप, डेटिंग, वर्जिनिटी और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैन्स को हैरान कर दिया था।
पंड्या ने बताया कि इन सब के मामले में उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है। साथ ही उन्होंने शो में लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद और रंगभेदी कमेंट्स भी किए थे।
इसके बाद पंड्या ने ट्वीट कर माफी मांगी थी।