Page Loader
करण जौहर का बड़ा खुलासा, बोले- फिल्म की तारीफ के लिए अपने लोगों को भेजते हैं 
करण जौहर कैसे करवाते हैं अपनी फिल्में हिट? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

करण जौहर का बड़ा खुलासा, बोले- फिल्म की तारीफ के लिए अपने लोगों को भेजते हैं 

Jan 02, 2024
03:12 pm

क्या है खबर?

करण जौहर का नाम बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों और निर्माताओं में शुमार है। 25 साल से अधिक समय से इंडस्ट्री में रहने के बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें पिछले साल आई आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी शामिल है। अब करण ने खुलासा किया कि वह अपनी फिल्में हिट करने के लिए लोगों को PR के तौर पर भेजते हैं और फिल्म की तारीफ करने के लिए कहते हैं।

बयान 

करण जौहर ने कही ये बात 

गैलाटा प्लस को करण ने बताया, "कई बार हम PR के तौर पर अपने लोगों को भेजते हैं और कहते हैं कि फिल्म की तारीफ करो। कभी-कभार आप अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं। कई बार आप अच्छी फिल्में बनाते हैं, लेकिन उन्हें दर्शकों का वैसा प्यार नहीं मिलता।" उन्होंने आगे कहा, "एक निर्माता के रूप में आप अपनी फिल्म को हिट बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। लोग मेरी आलोचना भी करते हैं।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो