कार्तिक के साथ काम करने को बेताब हैं करण, बोले- जल्दी ही कुछ लेकर आएंगे
करण जौहर मौजूदा वक्त में अपने करियर के सफल दौर का आनंद ले रहे हैं। 'रॉकी और रानी...' की सफलता के बाद आजकल वह अपने लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण 8' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका प्रीमियर 26 अक्टूबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा। इसके अलावा उनकी कई फिल्में और वेब सीरीज भी कतार में हैं। अब हाल ही में करण ने खुलासा किया कि वह बहुत जल्द कार्तिक आर्यन के साथ एक फिल्म लेकर आएंगे।
भविष्य में कार्तिक और मैं साथ में काम करेंगे- करण
पिंकविला के साथ बातचीत में करण ने कहा, "मैं और कार्तिक एक फिल्म पर साथ काम करने वाले थे, लेकिन किसी कारण से ऐसा नहीं हो सका। मुझे यकीन है कि भविष्य में हम दोनों साथ में काम करेंगे।" कार्तिक संग काम करने की इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "हम 'दोस्ताना 2' के बारे में नहीं जानते, लेकिन हम कुछ बनाएंगे। उम्मीद है कि हम जल्द ही एक ऐसी फिल्म पर सहयोग करेंगे, जिसके लिए हम दोनों उत्साहित हैं।"
'दोस्ताना 2' के चलते हुई थी अनबन
कार्तिक और करण के बीच पिछले दिनों 'दोस्ताना 2' को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। ऐसे में साफ है कि दोनों के बीच साथ काम करने को लेकर हुई अनबन खत्म हो चुकी है। बता दें, कार्तिक और करण 2008 में आई फिल्म 'दोस्ताना' के सीक्वल पर साथ काम करने वाले थे। करीब 20 दिन की शूटिंग के बाद कार्तिक और धर्मा प्रोडक्शन के बीच अनबन हो गई और अभिनेता को फिल्म से बाहर कर दिया गया।