LOADING...
करण जौहर अपनी आगामी फिल्मों के लिए वासन बाला और नीरज घायवान के साथ करेंगे काम
करण जौहर बनाएंगे फीचर फिल्म (तस्वीर: इंस्टा/@karanjohar)

करण जौहर अपनी आगामी फिल्मों के लिए वासन बाला और नीरज घायवान के साथ करेंगे काम

Feb 14, 2023
06:04 pm

क्या है खबर?

निर्देशक-निर्माता करण जौहर फिल्मों के अलावा अपने धर्मा प्रोडक्शंस के तहत कुछ दिलचस्प परियोजनाओं पर विचार कर रहे हैं। शकुन बत्रा, रोहित शेट्टी और राज मेहता जैसे निर्देशकों के साथ काम करने के बाद करण अब अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए वासन बाला और नीरज घायवान को साथ लेकर आए हैं। नीरज ने फिल्म 'मसान' व वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' और वासन ने 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' जैसी फिल्में बनाई हैं।

करण

फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं करण

वासन की अगली एक एक्शन फिल्म है, जो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दूसरी ओर, नीरज की अगली फिल्म एक इमोशनल ह्यूमन ड्रामा है और फिलहाल इसकी कास्टिंग चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी फिल्म की शूटिंग भी अगले तीन से चार महीनों में शुरू हो जाएगी। वहीं करण मौजूदा वक्त में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं।