
लक्ष्य लालवानी की फिल्म 'किल' दक्षिण कोरिया के सिनेमाघरों में देगी दस्तक, जानिए कब
क्या है खबर?
अभिनेता लक्ष्य लालवानी की पहली फिल्म 'किल' को इसी साल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में कोरियोग्राफर और अभिनेता राघव जुयाल विलेन बने हैं।
एक्शन से भरपूर इस फिल्म में उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे दर्शक नसीब नहीं हुए। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 'किल' दक्षिण कोरिया के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
किल
कब रिलीज होगी फिल्म?
'किल' कल यानी 29 अगस्त को दक्षिण कोरिया के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
राघव ने इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा, 'फिल्म 'किल' कल कोरिया में रिलीज होगी। मैं बेचैन महसूस कर रहा हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म कोरियाई लोगों को भारतीय फिल्मों के बारे में अपनी जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी।'
करण जौहर ने इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर कर रहे हैं। निखिल नागेश भट इसके निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
KILL is releasing in South Korea today! Check out the super cool posters created by our amazing Korean partners. 🇰🇷 #KillMovie pic.twitter.com/3Y2wN38GoQ
— Achin Jain (@aachinjain) August 28, 2024