बॉक्स ऑफिस: 'किल' की कमाई की रफ्तार धीमी, तीसरे दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये
निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'किल' को बीते शुक्रवार यानी 5 जुलाई को रिलीज किया गया था। हालांकि, यह लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई है। लक्ष्य लालवानी ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। राघव जुयाल भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं। 'किल' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और अब फिल्म के तीसरे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
'किल' ने 3 दिन में कमाए 6.2 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'किल' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 2.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.2 करोड़ रुपये हो गया है। 'किल' ने 1.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन (शनिवार) इस फिल्म की दैनिक कमाई में मामूली इजाफा देखने को मिला और यह 2.15 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
करण जौहर हैं फिल्म के निर्माता
'किल' के निर्माता करण जौहर हैं। करण ने इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर किया है। फिल्म में लक्ष्य की जोड़ी पहली बार तान्या मानिकतला के साथ बनी है। आशीष विद्यार्थी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी। ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज 'जॉन विक' के निर्देशक पहले ही इस फिल्म के हॉलीवुड रीमेक का ऐलान कर चुके हैं।