करण जौहर बोले- 'गदर 2' ने उड़ाए सबके होश, साउथ फिल्मों की हवा पर लगी लगाम
कोरोना महामारी के बाद से बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कचूमर निकला हुआ था। कहा जाने लगा कि साउथ का कंटेंट बॉलीवुड पर भारी है और अब बॉलीवुड के दिन लद गए। हालांकि, 'पठान' के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों ने यह झुठला दिया। अब ऐसा ही कुछ सनी देओल की 'गदर 2' कर रही है। हाल ही में करण जौहर ने इस फिल्म पर बात की और बताया कि बॉलीवुड के और भी अच्छे दिन आने वाले हैं।
"मुझे कभी बॉलीवुड में कोई समस्या नहीं लगी"
इंडियन एक्सप्रेस से करण ने कहा, "मुझे कभी नहीं लगा कि बॉलीवुड जो कर रहा है, उसमें कोई समस्या है। हमने पहले भी कई बुरे साल गुजारे हैं। यह तो पता ही था कि हिंदी सिनेमा की फिर धमाकेदार वापसी होगी। लोग कह रहे थे कि बॉलीवुड का बहिष्कार करें। ये खत्म हो चुका है। साउथ ने इस पर अपना कब्जा कर लिया है, जबकि ऐसा कभी नहीं था।" करण के मुताबिक, बाॅलीवुड की यह लहर हर साल आएगी।
'गदर 2' की सफलता पर करण ने दी ये प्रतिक्रिया
करण बोले, "गदर 2 ने सभी के होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म थी, जो 2001 में बेहद सफल रही थी। अब 2023 में यह हर रिकॉर्ड तोड़ रही है। मैं सिंगल स्क्रीन के लिए बहुत खुश हूं।" जब उनसे पूछा गया कि अगर उनके हाथ सनी का फोन लग जाए तो वह किसे मैसेज करेंगे। इस पर करण ने कहा कि वह पूरी फिल्म इंडस्ट्री को मैसेज करेंगे और बताएंगे कि गदर ऐसे मचाते हैं।
'गदर 2' ने महज 8 दिन में ली 300 करोड़ के क्लब में एंट्री
कोरोना के बाद 'पठान' ने बॉलीवुड की डूबती नैया को फिर सहारा दिया। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' का जलवा बरकरार है, जिसने 8 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा बड़े आराम से पार कर लिया। फिल्म लगभग 390 करोड़ रुपये बटोर चुकी है।
करण ने बॉलीवुड के बढ़ाए नंबर
करण बोले, "बॉलीवुड प्रेमियों को इस तरह की कई और फिल्में मिलेंगी। ये सभी फिल्में जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, वे एक मूल विश्वास पर टिकी हैं। उन्हें न तो सोशल मीडिया से और ना ही फिल्म समीक्षकों से रजामंदी की जरूरत है। हर कोई ऐसी मनोरंजक फिल्में बना रहा है, जो दर्शकों की संवेदनाओं को आकर्षित करती हैं।" करण की मानें तो भविष्य में ऐसा ही होने वाला है। बॉलीवुड हर साल कामयाबी के इसी रथ पर सवार होगा।
कंगना की फिल्म देखने को उत्साहित करण
जब करण से पूछा गया कि क्या वह राजनीति पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं तो उनके जवाब ने सबको हैरान कर दिया। करण बोले, "इस पर पहले ही फिल्म 'इमरजेंसी' बन रही है और मैं इसे देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं।" 'इमरजेंसी' का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है और वह इसमें अभिनय भी कर रही हैं। अब कंगना भले ही करण पर निशाना साधती रहें, लेकिन लगता है करण उनसे सुलह करने के मूड में हैं।