Page Loader
इस वीडियो को देख इमोशनल हुए करण जौहर, अपने पोस्ट को लेकर मांगी माफी

इस वीडियो को देख इमोशनल हुए करण जौहर, अपने पोस्ट को लेकर मांगी माफी

Apr 26, 2020
06:23 pm

क्या है खबर?

लॉकडाउन की इस मुश्किल घड़ी में हर कोई अपने घरों में बंद हैं। वहीं फिल्मी हस्तियां ऐसे वक्त में भी सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी हैं। इस दौरान वह अपने कई मजेदार वीडियोज शेयर कर यूजर्स का काफी मनोरंजन कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर अब फिल्मकार करण जौहर अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में अपने असंवेदनशील पोस्ट के लिए माफी मांगी है।

कटाक्ष

क्या है वीडियो में खास?

वीडियो में कोरोना वायरस से जूझ रहे डॉक्टर्स, नर्स और अन्य लोग उन फिल्मी हस्तियों पर कटाक्ष कर रहे हैं जो इस मुश्किल समय में भी अपनी मस्तीभरी जिंदगी दिखा रहे हैं। इसमें एक शख्स दिखाता है कि टॉक शो होस्ट एलेन डिजेनर्स घर में रहकर काम करने की अपनी तुलना जेल से कर रही हैं। जबकि दूसरा शख्स जिसकी नौकरी चली गई है वह कहता है कि वह भी फिल्म हस्तियों की तरह घर में मजा करना चाहता है।

भावुक

इमोशनल हुए करण जौहर

इस वीडियो को देखने के बाद करण जौहर काफी भावुक हो गए हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'इसने मुझे झकझोर दिया है और मुझे एहसास हुआ है कि मेरे कई पोस्ट बहुत से लोगों के लिए असंवेदनशील रहे हैं। मैं उनसे माफी मांगता हूं और बताना चाहता हूं कि यह मैंने जानबूझकर नहीं किया था। लेकिन यह भी है कि मैंने इन्हें भावनात्मक नजर से नहीं देखा। मुझे माफ करना।'

ट्विटर पोस्ट

करण जौहर ने पोस्ट किया वीडियो

एक्टिव

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं करण

गौरतलब है कि करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने बच्चों रूही और यश की वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इनमें उनके बच्चों को घर में मस्ती करते हुए देखा जाता है। करण भी इन दिनों अपने बच्चों के साथ काफी समय बिता रहे हैं। अब उनका यह नया पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है। लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं।

वर्क फ्रंट

रिलीज के इंतजार में हैं करण जौहर की ये फिल्में

बता दें कि करण जौहर पिछले काफी समय से अपने निर्देशन में बन रही मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर मुख्य किरदारों में दिखेंगे। इसके अलावा उनके बैनर तले बन रही फिल्में 'दोस्ताना 2' और 'ब्रह्मास्त्र' भी रिलीज के इंतजार में हैं। हालात सामान्य होते ही इन फिल्मों पर फिर से काम शुरु होगा।