करण देओल की पत्नी दृशा आचार्य हैं इतने करोड़ रुपये की मालकिन
क्या है खबर?
सनी देओल के बेटे-अभिनेता करण देओल और दिग्गज निर्देशक बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य शादी के बंधन में बंध गए हैं।
दोनों ने 18 जून को अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, करण और दृशा पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
बता दें, दृशा बिजनेस जोड़ी चिमू आचार्य और सुमित आचार्य की बेटी हैं।
अब हम आपको दृशा की संपत्ति के बार में बताने जा रहे हैं।
परिचय
क्या करती हैं दृशा?
NBT के मुताबिक, दृशा 20 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं, वहीं करण की कुल संपत्ति करीब 50 करोड़ रुपये है।
दृशा दुबई में रहती हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में माहिर हैं।
दृशा वर्तमान में अपने दुबई स्थित ट्रैवल कंपनी बीसीडी ट्रैवल्स में राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रबंधक पर काम कर रही हैं।
दृशा ने अपनी शुरुआत पढ़ाई दुबई के जुमेराह कॉलेज से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने कनाडा की यॉर्क यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की।