
करण देओल और दृशा आचार्य शादी के बंधन में बंधे, मंडप से सामने आईं तस्वीरें
क्या है खबर?
सनी देओल के बेटे और अभिनेता करण देओल आज अपनी मंगेतर दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए है।
दोनों ने अपने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए हैं।
अब करण और दृशा की शादी की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ गई हैं, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल होती इन तस्वीरों को देख प्रशंसक भी नवविवाहित जोड़ी को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
विस्ता
खूबसूरत लग रही दोनों की जोड़ी
सामने आई शादी की तस्वीरों में करण और दृशा वरमाला के बाद फेरों के लिए मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं।
करण अपने इस खास दिन पर क्रीम रंग की शेरवानी और उसी रंग की पगड़ी पहने हुए दिख रहे हैं तो दृशा लाल और गोल्डन वर्क वाले लहंगे में बेहद प्यारी लग रही हैं।
अपने लुक को पूरा करने के लिए दृशा ने एक छोटा हार और मांग टीका लगाया है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
सोशल मीडिया पर करण की बारात से लेकर दृशा की मंडप मे एंट्री तक के कई सारी वीडियो वायरल हो रहे हैं।
एक वीडियो में करण मंदिर में माता रानी के दर्शन करने के बाद घोड़ी पर बैठे दिखे रहे हैं तो सनी और बॉबी देओल अपने पिता धर्मेंद्र के साथ ढोल की थाप पर थिरकते दिख रहे हैं।
करण की बारात में अभय देओल सहित पूरा परिवार बेहद खुशी से झूमता हुए नजर आ रहा है।
विस्तार
आज शाम को होगा रिसेप्शन
कथित तौर पर करण और दृशा ने अपने परिवार की मौजूदगी में इसी साल 18 फरवरी को सगाई की थी, जिसके बाद अब दोनों ने शादी कर ली है।
दोनों की शादी के फंक्शन तीन दिन से चल रहे हैं, जिसमें रोका, हल्दी, मेहंदी और संगीत हुआ और अब रिसेप्शन होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, देओल परिवार आज शाम को बॉलीवुड के अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन का आयोजन ताज लैंड्स एंड होटल में करेगा। इसी होटल में शादी हुई है।
विस्तार
कौन हैं करण की पत्नी दृशा?
देओल परिवार की बहू दृशा दिग्गज फिल्म निर्देशक बिमल रॉय की परपोती हैं। बिमल दृशा की मां चिमू आचार्य के नाना थे।
दृशा की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह दुबई में रहती हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में माहिर हैं।
वह दुबई स्थित ट्रैवल कंपनी बीसीडी ट्रैवल्स में राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रबंधक पर काम कर रही हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, करण और दृशा पिछले कई वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।