टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी कपिल की फिल्म, कॉमेडी छोड़ दिखा नया अंदाज
क्या है खबर?
'द कपिल शर्मा' शो के बंद हो जाने के बाद से प्रशंसकों को पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार है। गुरुवार को कपिल शर्मा ने नई घोषणा से अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया।
कपिल जल्द ही पर्दे पर तो दिखेंगे, लेकिन कॉमिक से हटकर बिल्कुल नए अंदाज में। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म 'ज्विगैटो' का पोस्टर शेयर किया है।
खास बात यह है कि उनकी इस फिल्म को टोरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में दिखाया जाएगा।
फिल्म
डेलिवीरी बॉय के किरदार में हैं कपिल शर्मा
TIFF ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर किया है।
फिल्म में कपिल एक डेलिवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे इस किरदार को गरीबी में रहना मंजूर है लेकिन अपनी पत्नी को काम करने की इजाजत देना मंजूर नहीं।
'ज्विगैटो' में कपिल की पत्नी के किरदार में शाहना गोस्वामी नजर आ रही हैं।
फिल्म का निर्देशन क्रिटिक्स की पसंदीदा निर्देशक नंदिता दास ने किया है।
फिल्म
महामारी के बाद आर्थिक तंगी पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म कोरोना महामारी से लोगों की आर्थिक स्थिति पर पड़े प्रभाव पर आधारित है। यह एक ऐसे परिवार की कहानी है जो महामारी के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
कपिल का किरदार आठ महीने से बेरोजगार है। उसकी पत्नी जैसे-तैसे काम ढूंढ पाती है।
फिल्म में पति के बेरोजगार होते हुए पत्नी के कमाने पर समाज के नजरिए पर भी चोट की गई है।
फिल्म का निर्माण एपलॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स ने मिलकर किया है।
जोड़ी
दो बिल्कुल अलग शैली के कलाकार हैं नंदिता और कपिल
नंदिता दास सिनेमा में अपने प्रयोग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 'मंटो' और 'फिराक' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
वहीं, कपिल कॉमेडी किंग के रूप में पहचाने जाते हैं। अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' और 'द कपिल शर्मा शो' से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है।
अब दर्शकों के लिए दो बिल्कुल अलग शैली के कलाकारों के काम को देखना दिलचस्प होगा।
कपिल ने फिलहाल अपने कॉमेडी शो से ब्रेक लिया हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
TIFF ने शेयर किया फिल्म का टीजर
In the World Premiere of ZWIGATO, director @nanditadas trains her sociopolitical gaze on the gig economy with this story about the trials and tribulations of a food app delivery driver. Starring @KapilSharmaK9 and @shahanagoswami. #TIFF22 https://t.co/cl8a1WASTL pic.twitter.com/gOVxM0Ewym
— TIFF (@TIFF_NET) August 17, 2022
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कपिल शर्मा इससे पहले 'किस किस को प्यार करुं' और 'फिरंगी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनके वेब सीरीज में नजर आने की भी चर्चा है। हाल ही में उन्होंने अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया और कनाडा का टूर किया था।