ट्विटर पर कपिल शर्मा ने यूजर को कहा "मोटा", बाद में डिलीट किया ट्वीट
क्या है खबर?
कुछ दिन पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कई अन्य लोगों को भी ट्रोल किया जाने लगा।
हाल ही में एक यूजर ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी ट्रोल किया। जिसे जवाब देने से कपिल खुद को रोक नहीं पाए।
हालांकि, उन्होंने इस यूजर को ऐसा जवाब दिया कि इस कारण वह कई लोगों के निशाने पर आ गए।
बॉडी शेमिंग
कपिल ने यूजर को जवाब में कह डाला "मोटा"
दरअसल, इस यूजर ने लिखा, 'भारती का क्या हाल हुआ? तब जब तक पकड़ी नहीं गई... ड्रग्स नहीं लेती थी। वो ही हाल आपका है शायद.. जब तक पकड़े न जाओ।'
कपिल ने इस पर अपने कॉमिक अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, 'पहले अपने साइज की शर्ट सिलवा मोटे।'
अब स्टेज पर बेशक कपिल के हर डायलॉग्स पर तालियां बजती हो, लेकिन इस बार उन्हें बॉडी शेमिंग करने के लिए यूजर्स की फटकार झेलनी पड़ रही है।
जानकारी
बाद में डिलीट किया ट्वीट
दरअसल, कपिल ने देर रात करीब 02:15 बजे यूजर को जवाब देते हुए यह कमेंट किया था, जो अब उन्हें काफी भारी पड़ गया। हालांकि, मामला गंभीर होते देख कपिल ने थोड़ी ही देर में अपना यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया।
छापा
भारती और हर्ष के पास से बरामद हुआ था गांजा
गौरतलब है कि NCB ने भारती के मुंबई स्थित घर और प्रोडक्शन ऑफिस में छापेमारी की थी। दोनों जगहों से उन्होंने 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था।
इसके बाद दोनों ने लंबी पूछताछ की गई। इस दौरान भारती और हर्ष ने गांजे के सेवन की बात स्वीकारी थी। जिसके बाद ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अदलात ने इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया। हालांकि, सोमवार को ही दोनों को जमानत मिल गई।
चर्चा
दूसरे बच्चे के स्वागत को लेकर चर्चा में हैं कपिल
कपिल शर्मा की बात करें तो इन दिनों वह अपने दूसरे बच्चे के स्वागत को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी गिन्नी चतरथ दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं।
कहा जा रहा है कि वह जनवरी, 2021 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हालांकि, फिलहाल कपल ने आधिकारिक तौर पर इस खुशखबरी का ऐलान नहीं किया है।
बता दें कि गिन्नी ने 10 दिसंबर, 2019 को ही पहले बच्चे अनायरा को जन्म दिया था।