
दुबई में नए शो की शूटिंग करेंगे कपिल, जानिए क्या है प्लान
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो सुर्खियों में है। इसे लेकर उनके प्रशंसक भी बहुत उतावले हो रहे हैं।
वजह यह है कि कपिल अब अपने शो के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाले हैं।
सूत्रों की मानें तो कपिल ने शो की तैयारी के लिए कमर कस ली है और वह जल्द ही दुबई में अपने शो की शूटिंग करने जा रहे हैं।
शो की प्लानिंग किस तरह चल रही है, आइए जानते हैं।
बातचीत
टीम के साथ लगातार संपर्क में हैं कपिल
कपिल पिछले कई दिनों से अपने इस शो की तैयारी में लगे हैं, जो इसी साल ऑन एयर होने वाला है।
अपने कॉमेडी स्पेशल शो के लिए उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म से हाथ मिलाया है।
पिंकविला के मुताबिक अब कपिल दुबई में इसकी शूटिंग करने जा रहे हैं। वह लगातार टीम के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन कर रहे हैं।
कपिल की कमर पर लगी चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है इसलिए वह अप्रैल में अपना शूट शुरू करेंगे।
घोषणा
कपिल ने शेयर किया था नेटफ्लिक्स का प्रोमो
कपिल का शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। कुछ वक्त पहले ही उन्होंने एक टीजर के जरिए सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया था।
कपिल ने नेटफ्लिक्स को प्रोमो शेयर कर लिखा था, 'चलो भाई नेटफ्लिक्स, बहुत दिन हो गए, अब तो बताओ मेरा कॉमेडी स्पेशल ऑर्डर कब आएगा?'
आखिरी बार 30 जनवरी को 'द कपिल शर्मा शो' टेलीकास्ट किया गया था।
इसमें 'वागले की दुनिया' के सितारों के अलावा गुरु रंधावा और संजना सांघी नजर आई थीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नेटिफ्लिक्स का प्रोमो
Chalo bhai @NetflixIndia bahut din ho gaye, ab to batao mera comedy special ka order kab ayega?? #AbMenuMeinSabNew pic.twitter.com/3ijWTvSSnH
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 2, 2021
खुशखबरी
फरवरी में दूसरी बार पापा बने थे कपिल
कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतर्थ ने 1 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था।
कपिल ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए लिखा था, 'नमस्कार, आज सुबह हमारे घर बेटे का जन्म हुआ। भगवान की कृपा से मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्यार, शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। आभार।'
कपिल ने ट्विटर पर यह भी बताया था कि उन्होंने अपने शो से छुट्टी अपनी पत्नी की डिलिवरी की वजह से ली थी।
ट्विटर पोस्ट
ये है कपिल का ट्विटर पोस्ट
Namaskaar 🙏 we are blessed with a Baby boy this early morning, by the grace of God Baby n Mother both r fine, thank you so much for all the love, blessings n prayers 🙏 love you all ❤️ginni n kapil 🤗 #gratitude 🙏
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 1, 2021
जवाब
कपिल ने बीमार फैन से किया मिलने का वादा
उधर कपिल अपने एक ट्वीट को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने एक फैन से मिलने का वादा किया है।
दरअसल, एक ट्वीट में लिखा गया है कि 19 साल का लड़का किडनी की गंभीर बीमारी के चलते जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। वह जल्द ही कपिल शर्मा से मिलना चाहता है।
इस पर कपिल ने लिखा, 'जल्द स्वस्थ हो जाओ। भगवान तुम्हारा भला करे। साथ ही मेरी चोट भी ठीक हो जाए। हम जल्द मिलेंगे।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए कपिल का पोस्ट
Get well soon, God bless 🙏 also let me recover my injury, we will meet soon 🤗 https://t.co/KwVg8t7eSN
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 9, 2021