
कपिल शर्मा से तेजस्वी प्रकाश तक, एक एपिसोड से मोटी कमाई करते हैं ये टीवी सितारे
क्या है खबर?
बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ टीवी सितारों को लेकर भी दर्शकों के बीच एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है।
छोटे पर्दे के कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और हुनर के दम पर देशभर के दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहवान बनाई है। यही वजह है कि ये सितारे एक एपिसोड के लिए अच्छी-खासी रकम चार्ज करते हैं।
आइए आज हम आपको टीवी जगत के सबसे महंगे सितारों से मिलवाते हैं।
#1 और #2
रुपाली गांगुली और तेजस्वी प्रकाश
सबसे ज्यादा फीस लेने वाली टीवी अभिनेत्रियों में रूपाली गांगुली का नाम सबसे ऊपर आता है। 'अनुपमा' ने उन्हें ऐसी लोकप्रियता दिलाई कि उनकी फीस एक एपिसोड के लिए डेढ़ लाख से सीधे 3 लाख रुपये हो गई। उनकी संपत्ति करीब 20 से 25 करोड़ रुपये है।
उधर 'बिग बॉस' विजेता तेजस्वी प्रकाश की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह एक एपिसोड के लिए 2 से 3 लाख रुपये लेती हैं। उनकी कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये बताई जाती है।
#3 और #4
हिना खान और जेनिफर विनगेट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा उर्फ हिना खान एक एपिसोड के 2 लाख रुपये लेती हैं। बताया जाता है कि वह 52 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।
दूसरी ओर जेनिफर विनगेट न सिर्फ अपनी खूबसूरती, बल्कि अपने अभिनय से भी दर्शकों के बीच अपना जादू चलाती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बेपनाह' और 'बेहद' से लोकप्रिय हुईं जेनिफर हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये लेती हैं। उनकी कुल संपत्ति 42 करोड़ रुपये बताई जाती है।
#5 और #6
कपिल शर्मा और दिलीप जोशी
कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं। बताया जाता है कि वह 300 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल इस शो में महीने के 25 दिन काम करते हैं। इसके लिए उन्हें 36 लाख रुपये मिलते हैं। वह एक एपिसोड के 1.45 लाख रुपये लेते हैं। दिलीप लगभग 47 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
#7 और #8
दिव्यांका त्रिपाठी और श्रद्धा आर्या
'ये है मोहब्बतें' से मशहूर हुईं अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी अपने एक एपिसोड के लिए तकरीबन 1 से डेढ़ लाख रुपये चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये आंकी गई है।
उधर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या एक एपिसोड के लिए लगभग डेढ लाख रुपये चार्ज करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 44 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। उन्हें पिछली बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में कैमियो करते देखा गया था।