कपिल शर्मा को आते थे आत्महत्या के ख्याल, बोले- लगता था कोई है ही नहीं अपना
कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म से कपिल काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। हमेशा लोगों को हंसाने वाले कपिल 'ज्विगाटो' में एक अलग अवतार में नजर आएंगे, जिसके लिए दर्शक भी उत्सुक हैं। अब कॉमेडियन ने खुलासा किया कि उनके करियर का एक समय ऐसा भी था, जब वह आत्महत्या के बारे में सोचते थे।
करियर के मुश्किल दौर के बारे में की बात
कपिल आजतक के शो 'सीधी बात' के एपिसोड का हिस्सा बनेंगे, जिसमें वह अपने करियर के मुश्किल दौर के बारे में बात करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी आत्महत्या का ख्याल आया है? इस पर उन्होंने कहा, "हां मुझे ऐसे विचार आते थे। मुझे लगता था कि कोई मेरा नहीं है, न कोई समझाने वाला और न देखभाल करने वाला। आपको पता नहीं चलता कि कौन आपसे सिर्फ फायदे के लिए जुड़ा है।"
डिप्रेशन में रह चुके हैं कपिल
कपिल को देखकर इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वह डिप्रेशन का शिकार रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने खुद इस बारे में बताया था। उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था, जब वह डिप्रेशन का शिकार होते जा रहे थे, लेकिन इसके बारे में वह नहीं जानते थे। कपिल की कुछ अच्छा होने की उम्मीद खत्म हो चुकी थी। ऐसे समय में पत्नी गिन्नी उनका सहारा बनीं और उन्हें टीवी पर वापसी के लिए कहा था।
डिलीवरी बॉय के किरदार में आएंगे नजर
कपिल ने 2015 में 'किस किसको प्यार करूं' से बड़े पर्दे पर कदम रखा था। यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। इसके बाद 2017 में 'फिरंगी' लेकर आए, लेकिन यह अपना कमाल दिखाने में असफल साबित हुई और अब वह 'ज्विगेटो' में दिखाई देंगे। 'ज्विगाटो' की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो कोरोना वायरस के दौरान नौकरी खो देता है। इसके बाद वह डिलीवरी बॉय का काम करता है।
इस दिन रिलीज होगी 'ज्विगाटो'
कपिल की फिल्म 'ज्विगाटो' अभी तक कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है और इसे लोगों से सराहना भी मिली है। पिछले साल सितंबर में 47वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था। इसके बाद अक्टूबर में बुसान फिल्म फेस्टिवल में एशियन प्रीमियर हुआ और दिसंबर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल में इसे दिखाया गया। अब यह 17 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत
कपिल पहली बार 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3' में नजर आए और ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद वह 'कॉमेडी सर्कस', 'छोटे मियां' सहित कई शोज का हिस्सा बने, लेकिन जब वह अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लेकर आए तो घर-घर में छा गए। चैनल के साथ कुछ खटपट के बाद उनका शो बंद हो गया और फिर वह दूसरे चैनल पर 'द कपिल शर्मा शो' लेकर लौटे, जिसे भी दर्शक काफी प्यार दे रहे हैं।
जरूरी सूचना
आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप नीचे दिये नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 आसरा: यह मुंबई स्थित NGO है, जो परेशान और अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है। हेल्पलाइन नंबर- 91-22- 27546669 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस- 080-26995000