कपिल शर्मा ने उड़ाया निर्देशक एटली का मजाक, लोग कर रहे आलोचना; वीडियो देखें
जाने-माने निर्देशक एटली इन दिनों फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की तिकड़ी नजर आएगी। हाल ही में 'बेबी जॉन' की स्टारकास्ट कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंची, जहां उन्होंने खूब मस्ती की। इस दौरान कपिल ने मजाकिया अंदाज में एटली से एक ऐसी बात बोल दी, जिसके कारण कॉमेडियन को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
एटली ने यूं दिया जवाब
कपिल ने एटली से पूछा, "आप इतने यंग हैं और इतने बड़े निर्माता-निर्देशक बन चुके हैं। कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी से मिलने गए हों और उन्होंने पूछा हो एटली कहां हैं?" कॉमेडियन के सवाल पर एटली ने कहा, "मैं आपका सवाल समझ चुका हूं। मैं मुरुगदास सर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की। उन्होंने मेरे लुक पर ध्यान नहीं दिया। लोगों कि लुक से नहीं, बल्कि दिल से जज करना चाहिए।"
यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया
एटली के साथ किए गए बर्ताव पर लोग अब कपिल की आलोचना कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'कपिल ने एटली के लुक पर कटाक्ष किया है, लेकिन उन्होंने ने किसी बॉस की तरह प्रतिक्रिया दी है। किसी को उसके दिल से जज करना चाहिए, लुक से नहीं।' अन्य ने लिखा, 'कपिल के बेकार सवाल पर भी एटली ने बहुत धैर्य के साथ सवाल किया। वे सुलझे हुए हैं।' बता दें 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।