Page Loader
कपिल शर्मा ने शुरू की 'द क्रू' की शूटिंग, फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
कपिल शर्मा ने शुरू की 'द क्रू' की शूटिंग (तस्वीर: इंस्टा/@kapilsharma)

कपिल शर्मा ने शुरू की 'द क्रू' की शूटिंग, फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर

Jun 19, 2023
03:26 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा पिछली बार 'ज्विगाटो' में नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस बुरी तरह पिटी थी। आने वाले दिनों में कपिल अभिनेत्री करीना कपूर की फिल्म 'द क्रू' में अभिनय करते दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग उन्होंने सोमवार (19 जून) से शुरू कर दी है। फिल्म में कपिल का कैमियो होगा। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 'द क्रू' का निर्देशक राजेश कृष्णन कर रहे हैं।

द क्रू

कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी 

'द क्रू' में तब्बू, कृति सैनन और अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'द क्रू' की कहानी अलग-अलग आयु वर्ग की 3 महिलाओं के जीवन के इर्द-गिर्द घूमेगी। यह तीनों महिलाएं कुछ अलग करना चाहती हैं, लेकिन उनकी नियति ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा होता है। उनके जीवन में कई चुनौतियां आती हैं, जिनको फिल्म में दिखाया जाएगा।