
कपिल शर्मा पहुंचे माता वैष्णो देवी के दरबार, परिवार संग लिया आशीर्वाद
क्या है खबर?
कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने अपने परिवार के साथ नवरात्रि के खास मौके पर जम्मू-कश्मीर में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन किए।
कपिल का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो पर कपिल को मंदिर के अंदर प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
इस वीडियो में अपने बॉडीगार्ड से घिरे हुए नजर आए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Jammu: Actor-comedian Kapil Sharma visited Vaishno Devi Temple in Katra, earlier today.
— ANI (@ANI) April 15, 2024
(Source: J&K Police) pic.twitter.com/WoUGPDeBSI
कपिल
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर चर्चा में हैं कपिल
मौजूदा वक्त में कपिल अपने नए कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस शो के अब तक 3 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का प्रसारण हर शनिवार, रात 8 बजे केवल नेटफ्लिक्स पर होता है।
इसके अलावा कपिल इन दिनों फिल्म 'क्रू' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इसमें उन्होंने मेहमान की भूमिका निभाई है।