
कपिल शर्मा लेकर आ रहे नया शो, नेटफ्लिक्स से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा जब भी पर्दे पर आते हैं हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते हैं।
उनके कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को देखने के लिए दुनियाभर से लोग दर्शक के रूप में पहुंचते हैं।
अब कपिल ने नए शो के लिए नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाया है। 'द कपिल...' की पूरी टीम एक बार फिर से साथ आई है।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स ने साझा किया वीडियो
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कपिल के अलावा 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम मस्ती करती नजर आ रही है।
कैप्शन में लिखा है, 'पता है क्या, कपिल का नया पता? अपने फैमिली ग्रुप पर खुशखबरी साझा कर रहे हैं, क्योंकि कपिल और गैंग जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं।'
सामने आए वीडियो में अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Pata hai kya, Kapil ka naya pata? Sharing the good news on our family group because ✨ Kapil & the gang are coming soon to Netflix! ✨🥳@KapilSharmaK9 #ArchanaPuranSingh @Krushna_KAS @kikusharda #RajivThakur @beingu_studios #GurjotSingh pic.twitter.com/RxVwULnff6
— Netflix India (@NetflixIndia) November 14, 2023