Page Loader
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kapilsharma)

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान

Jun 17, 2024
12:21 pm

क्या है खबर?

अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इस शो के अब तक 12 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और इसी के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का समापन हो गया है। अब कपिल ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है, जो जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। फिलहाल दूसरे सीजन की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

नेटफ्लिक्स

कुछ महीनों में आएगा दूसरा सीजन

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कपिल 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन की घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं। निर्माताओं ने लिखा, 'मनोरंजन की बारिश होगी दो-बार, क्योंकि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 2 आएगा बस कुछ ही महीनों में और नए सीजन का इंतजार करते हुए सीजन 1 का मजा लीजिए।' 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर ही होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो