
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान
क्या है खबर?
अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को दर्शकों का खूब प्यार मिला है।
इस शो के अब तक 12 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और इसी के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का समापन हो गया है।
अब कपिल ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है, जो जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।
फिलहाल दूसरे सीजन की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
नेटफ्लिक्स
कुछ महीनों में आएगा दूसरा सीजन
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कपिल 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन की घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं।
निर्माताओं ने लिखा, 'मनोरंजन की बारिश होगी दो-बार, क्योंकि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 2 आएगा बस कुछ ही महीनों में और नए सीजन का इंतजार करते हुए सीजन 1 का मजा लीजिए।'
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर ही होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Entertainment ki baarish hogi do-bara, kyunki The Great Indian Kapil Show ka Season 2 aayega bas kuch hi mahino mein!🤩
— Netflix India (@NetflixIndia) June 17, 2024
Aur naye season ka wait karte hue Season 1 binge karlo!#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/4jOTVX7EFZ