कपिल शर्मा का OTT पर नहीं चला जादू, शुरू होते ही बंद हो रहा नया शो
कॉमेडियन कपिल शर्मा सालों से दर्शकों को छोटे पर्दे पर हंसाते आ रहे हैं। उनका नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कुछ हफ्तों पहले ही शुरू हुआ था। कपिल के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी शो से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन OTT पर कपिल का जादू नहीं चल पाया। उल्टा इसके चक्कर में सोशल मीडिया पर कपिल को खरी-खोटी सुनने को मिली। आलम यह है कि अब यह शो बंद हो रहा है।
हटाया जा रहा शो का सेट
स्टैंड अप कॉमेडियन से शो होस्ट और फिर कार्यक्रम निर्माता बने कपिल का OTT गेम प्लान पूरा हो चुका है। उनके नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को नेटफ्लिक्स ने बंद करने का फैसला किया। इसका आखिरी एपिसोड शूट हो चुका है, जिसके बाद शो का सेट हटाया जा रहा है। कॉमेडियन कीकू शारदा ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि टीम ने शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग 1 मई को की थी।
क्यों बद हो रहा शो?
कीकू ने न्यूज 18 से कहा, "कपिल अभी ब्रेक लेंगे। इसके बाद इस शो के नए सीजन के साथ वापसी करेंगे। हमने 13 एपिसोड बनाए हैं और दूसरा सीजन जल्द ही आएगा। हमने अभी पहला सीजन खत्म किया है। यह पहले से ही तय था। नया सीजन जल्द आपके सामने होगा।" दूसरी तरफ यह चर्चा जोरों पर है कि भारी-भरकम बजट में बने इस शो को दर्शक न मिलने की वजह से इसे बंद करने का फैसला किया गया है।
कपिल को शो के लिए मिल रही थी इतनी मोटी रकम
सूत्र बताते हैं कि शो के लिए कपिल को करीब 5 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से भुगतान किया गया है, जबकि शो में जिस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की सबसे ज्यादा तारीफ हुई, उन्हें सिर्फ 25 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिले हैं। शो को लेकर नेटफ्लिक्स ने किस कदर पैसे बांटे हैं, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सिर्फ सोफे पर बैठकर हंसने के लिए अर्चना पूरन सिंह को 10 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिल रहे थे।
अभी तक शो के आए हैं केवल 5 एपिसोड
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शुरुआत रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा स्टारर एपिसोड के साथ शुरू हुई थी। इसके बाद फिर रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, इम्तियाज अली, विक्की कौशल, सनी कौशल और आमिर खान नजर आए। इस शो के अभी तक सिर्फ 5 एपिसोड आए हैं। अब नए एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल नजर आएंगे, जिसका हाल ही में प्रोमो रिलीज किया गया था।
कपिल का शो मुफ्त में देखने के आदी हैं दर्शक
बता दें कि कपिल के शो को दर्शकों को टीवी पर मुफ्त में देखने की आदत है। यही वजह है कि जिसके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं है, वो इससे वंचित रह गए और दर्शक न मिलने पर यह शो OTT पर फेल हो गया।