कॉमेडियन कीकू शारदा का छलका दर्द, 2 महीने में माता-पिता दोनों को खोया
क्या है खबर?
कॉमेडियन कीकू शारदा ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से खूब लोकप्रियता हासिल की है।
पहले 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में पलक और फिर 'द कपिल शर्मा शो' में बच्चा यादव बनकर उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया।
निजी जीवन में हाल ही में वह एक त्रासदी से गुजरे हैं। 2 महीने के अंदर उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया।
वह इसका सामना मजबूती से कर रहे हैं। इसका पता लोगों को तभी चला, जब रविवार को उन्होंने एक पोस्ट लिखा।
खबर
इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट
कीकू ने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता की तस्वीर के साथ एक भावुक नोट लिखा है। उन्होंने बताया कि 2 महीने के अंदर उन्होंने दोनों को खो दिया।
इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी तकलीफ बयान की और लिखा कि दोनों ने जाने में जल्दबाजी कर दी। अभी बहुत सी बातें करनी बाकी थीं।
उन्होंने आगे लिखा कि दोनों ने हमेशा एक-दूसरे के साथ रहने का वादा किया था, दोनों एक-दूसरे के साथ हैं।
मां को किया याद
मां को याद कर भावुक हुए कीकू
जुलाई में कीकू की मां का निधन हो गया था।
उन्हें याद करते हुए कीकू ने लिखा, 'मां आपकी बहुत याद आती है। आपके बिना जिंदगी के बारे में कभी सोचा नहीं था। अब मेरे टीवी शो के बारे में मुझे कौन प्रतिक्रिया देगा और कौन बताएगा कि मैं कहां सही हूं, कहां गलत। मेरी कामयाबी पर खुश कौन होगा और हारने पर दुखी कौन होगा। KBC देखकर मुझे कौन बताएगा कि अमिताभ बच्चन ने आज क्या मजेदार किया?'
पिता को किया याद
पिता की सकारात्मकता से प्रेरित थे अभिनेता
मां के बाद कीकू ने पिता को भी खो दिया।
कीकू ने अपने पिता के लिए लिखा, 'आपको हमेशा इतना मजबूत देखा, जिंदगी का भरपूर आनंद लेते देखा। अपने बच्चों और पोते-पोतियों के लिए आपकी इतनी योजनाएं थीं। मैंने आपके जैसा सकारात्मक किसी को नहीं देखा। जिंदगी के सबसे बुरे दौर में भी आप आशावान थे। बहुत सीखा आपसे और बहुत सीखना था आपसे। आप दोनों ने जाने में जल्दबाजी कर दी। आपकी बहुत याद आती है मां और पापा।'
लोकप्रियता
इन फिल्मों और शो से लोकप्रिय हुए कीकू
कीकू शारदा टीवी की जानीमानी हस्ती हैं। उनका असल नाम राघवेंद्र शारदा है।
कपिल के शो के अलावा वह 'हातिम', 'FIR', 'अकबर बीरबल' में भी कॉमेडी कर चुके हैं। वह डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 6' और 'झलक दिख ला जा 7' में भी नजर आए थे।
कीकू 'अंग्रेजी मीडियम', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'रेस' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। कीकू की कॉमेडी का अलग प्रशंसक वर्ग है।