कपिल शर्मा का डेब्यू एल्बम 'अलोन' हुआ रिलीज, अलग अंदाज में नजर आए कॉमेडियन
कॉमेडियन कपिल शर्मा और मशहूर गायक गुरु रंधावा का नया गाना 'अलोन' रिलीज हो गया है। इसमें कपिल और गुरु के अलावा योगिता बिहानी हैं। गाने की शूटिंग मनाली के पहाड़ों में हुई है। 'अलोन' को गुरु रंधावा ने लिखा, जबकि संगीत संजय ने दिया है। गाने में देखा जा सकता है कि पहले कपिल की गर्लफ्रेंड शादी का प्रपोजल स्वीकार कर लेती है, लेकिन बाद में वह उन्हें अकेला छोड़कर कहीं दूर चली जाती है।
इस फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं कपिल
इस एल्बम का निर्माण टी-सीरीज ने किया है। इसके अलावा कपिल काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके जरिए वह बड़े पर्दे पर वापसी करने आ रहे हैं। यह फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में कपिल एक डिलिवरी बॉय की भूमिका में दिखेंगे जिसकी कोरोना महामारी के दौरान नौकरी चली जाती है।