Page Loader
कपिल शर्मा की 'फिरंगी' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक 
कपिल शर्मा की 'फिरंगी' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक (तस्वीर: ट्विटर/@CinemaRareIN)

कपिल शर्मा की 'फिरंगी' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक 

Jul 04, 2023
11:07 am

क्या है खबर?

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा की 'फिरंगी' साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब 'फिरंगी' ने OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर दस्तक दे दी है। अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो अब घर बैठे इसे देख सकते हैं। 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'फिरंगी' ने टिकट खिड़की पर महज 10.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

कपिल

राजीव ढींगरा ने किया था 'फिरंगी' का निर्देशन

'फिरंगी' का निर्देशन राजीव ढींगरा ने किया था। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। इसमें इशिता दत्ता और मोनिका गिल भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल को पिछली बार 'ज्विगाटो' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस बुरी तरह पिटी थी। आने वाले दिनों में कपिल अभिनेत्री करीना कपूर की फिल्म 'द क्रू' में अभिनय करते दिखाई देंगे। यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट