Page Loader
एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर नजर आए कपिल शर्मा, खुद बताया कारण

एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर नजर आए कपिल शर्मा, खुद बताया कारण

Feb 24, 2021
12:17 pm

क्या है खबर?

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से हर किसी को हंसाने के लिए जाने जाते हैं। कपिल को बीते सोमवार को एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर देखा गया था। इसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई थी। अब कपिल ने खुद कहा है कि व्हीलचेयर में बैठने के पीछे की वजह उनकी पीठ की चोट है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कपिल के फैंस उनके जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बयान

मुझे जिम में थोड़ी बैक इंजरी हुई है- कपिल

एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के बाद से ही मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट कपिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे थे। हालांकि, अब कपिल ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा, "मेरा स्वास्थ्य अभी ठीक है। मुझे जिम में थोड़ी बैक इंजरी हो गई है और यह कुछ दिनों में ठीक हो जाएगी। मेरे स्वास्थ्य के बारे में चिंता करने के लिए धन्यवाद।"

जानकारी

एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स पर गुस्सा हुए कपिल

कपिल के एयरपोर्ट पहुंचने के बाद फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दी थीं, जिसके बाद कपिल को गुस्सा आ गया था। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पीछे हटने को कहा और वे उन्हें 'उल्लू का पट्ठा' बुलाते भी नजर आए थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए कपिल का वायरल वीडियो

जानकारी

अपने दूसरे बच्चे के जन्म के पहले कपिल ने लिया ब्रेक

कपिल ने अपनी पत्नी की देखभाल करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' को बंद रखने का फैसला किया है। इस महीने की शुरुआत में 4 फरवरी को कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ अपने दूसरे बच्चे के माता-पिता बने हैं। अपने सोशल मीडिया पर इस कपल ने हाल ही मे नन्हे मेहमान के रूप में बेबी ब्वॉय के जन्म लेने की जानकारी साझा की थी। इसके अलावा यह कपल एक वर्षीय बेटी अनायरा के माता-पिता भी हैं।

फिल्मी करियर

कई फिल्में कर चुके हैं कपिल

कपिल ने अब्‍बास बर्मावाला की कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट साबित हुई थी और इसमें वह एकसाथ चार अभिनत्रियों के साथ रोमांस करते दिखे थे। इसके अलावा कपिल राजीव ढींगरा की फिल्म 'फिरंगी' में भी नजर आए थे। फिल्म के ट्रेलर में ही कपिल एक फिरंगी (अंग्रेज) को लात मारते हुए दिखते हैं।