Page Loader
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का ऐलान, फिर सजेगी हंसी-ठहाकों की महफिल
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kapilsharma)

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का ऐलान, फिर सजेगी हंसी-ठहाकों की महफिल

Aug 15, 2024
07:07 pm

क्या है खबर?

अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, जिसकी सफलता के बाद इसके दूसरे सीजन का ऐलान हो गया है। कपिल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए प्रशंसकों को यह जानकारी दी। दरअसल, कपिल ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है।

कपिल

कपिल ने साझा की तस्वीर

तस्वीर में एक गुलदस्ता और शो के कलाकारों की झलक दिखाई दे रही है। कपिल ने तस्वीर साझा कर लिखा, 'कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' आने वाला है।' 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कपिल संग कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह और राजीव ठाकुर भी नजर आते हैं। इस शो का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। कपिल के इस ऐलान से उनके प्रशंसक सातवें आसमान पर हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर