Page Loader
क्या फिर से माता-पिता बनने वाले हैं कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ?

क्या फिर से माता-पिता बनने वाले हैं कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ?

Nov 20, 2020
11:59 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को लेकर हाल ही में एक बड़ी खुशखबरी सुनने को मिली है। दरअसल, कहा जा रहा है कि कपिल जल्द ही एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं। खबर है कि गिन्नी चतरथ दोबारा प्रेग्नेंट हैं और वह जनवरी में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं। हालांकि, फिलहाल दोनों ने आधिकारिक तौर पर अपने फैंस को यह खुशखबरी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों ने इस खबर को कंफर्म किया है।

रिपोर्ट्स

जनवरी, 2021 में हो सकती है गिन्नी की डिलिवरी- रिपोर्ट

TOI ने कपिल से जुड़े सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि गिन्नी फिर से मां बनने जा रही हैं। जनवरी, 2021 में उनकी डिलीवरी हो सकती है। इस समय गिन्नी की प्रेग्नेंसी का तीसरा ट्रिमिस्टर चल रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि गिन्नी की बेहतर देखभाल के लिए कपिल की मां भी पंजाब से मुंबई पहुंच गई हैं।, ताकि उनकी बहू को इन दिनों किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ा।

वीडियो

भारती की वीडियो में दिखा था गिन्नी का बेबी बंप

कुछ दिन पहले ही करवाचौथ के मौके पर कॉमेडियन भारती सिंह इंस्टाग्राम पर लाइव हुई थीं। इस वीडियो के अंत में कुछ सेकेंड्स के लिए गिन्नी की झलक भी दिख रही है, जिसमें उनका बेबी बंप देखा जा सकता है। यहां वह अपनी दोस्तों के साथ मिलकर करवाचौथ मना रही थीं। इस वीडियो के सामने आने बाद से ही गिन्नी की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आने लगी थीं। हालांकि, फैंस को अब कपिल के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।

जानकारी

कपिल ने भी शेयर की थी तस्वीरें

भारती के अलावा दिवाली के मौके पर कपिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। इसमें वह गिन्नी, मां और बेटी अनायरा के साथ दिखाई दे रहे थे। हालांकि, इनमें गिन्नी कुर्सी के पीछे खड़ी हैं और बेबी बंप नहीं दिखा।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए कपिल की तस्वीरें

पहला बच्चा

एक साल की होने वाली है कपिल की बेटी

गौरतलब है कि कपिल और गिन्नी ने 12 दिसंबर, 2018 में शादी की थी। इसके बाद गिन्नी ने 10 दिसंबर 2019 में अपने पहले बच्चे, बेटी अनायरा को जन्म दिया। इस साल इनकी शादी को दो साल पूरे होने वाले हैं, जबकि 10 दिसंबर को नन्ही बेटी अनायरा भी एक साल की हो जाएगी। अब दूसरे बच्चे की खबर सामने आने के बाद फैंस ने कपिल और गिन्नी को बधाई देना शुरू कर दिया है।