
'कांतारा: चैप्टर 1' के सेट पर बड़ा हादसा, नदी में डूबने से जूनियर कलाकार की मौत
क्या है खबर?
छोटे बजट में बनी दक्षिण भारतीय फिल्म 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म को मिली इतनी बड़ी सफलता से हर कोई हैरान था।
इस फिल्म ने ऋषभ शेट्टी को रातों-रात स्टार बना दिया था। अब ऋषभ अपनी इस फिल्म का प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल चालू है।
अब 'कांतारा: चैप्टर 1' के सेट से एक दुखद खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान-परेशान कर दिया है।
दुखद
नदी में डूबने से मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग के दौरान 32 वर्षीय जूनियर कलाकार एमएफ कपिल की नदी में डूबने से मौत हो गई है।
केरल से ताल्लुक रखने वाले कपिल मंगलवार दोपहर फिल्म की शूटिंग के बीच कोल्लूर की सौपर्णिका नदी के पास नहाने गए थे।
यहां उन्हें तेज बहाव बहा ले गया और बचाव अभियान के बावजूद शाम को उनका शव बरामद हुआ। इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
कांतारा
2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी फिल्म
स्थानीय पुलिस स्टेशन कोल्लूर में इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
ये हादसा 'कांतारा: चैप्टर 1' की टीम के लिए एक और बड़ा झटका है। इससे पहले जूनियर कलाकारों को लेकर जा रही बस पलट गई थी। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ था। उससे पहले तेज आंधी और बारिश से महंगा सेट खराब हो गया था।
'कांतारा: चैप्टर 1' को 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।