ड्रग्स मामले में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हिरासत में, घर की हुई थी तलाशी
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में अब ड्रग एंगल भी जुड़ गया है। जिसके बाद कई फिल्मी हस्तियों के तार भी इससे जुड़ने लगे हैं। हाल ही में इस मामले में कन्नड़ फिल्मों की मशहूर अदाकारा रागिनी द्विवेदी का नाम भी सामने आया था। इसके बाद केंद्रिय अपराध शाखा (CCB) ने उनके घर पर खोजबीन की थी। अब खबर आई है कि CCB ने ड्रग्स मामले में रागिनी को हिरासत में ले लिया है।
15 हस्तियों की नाम आए थे पुलिस के सामने
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बेंगलुरु के एक बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा किया था। जांच के दौरान पुलिस को मुख्य आरोप के पास से एक डायरी बराबद हुई थी, जिसमें कर्नाटक के म्यूजिशियन, कलाकार, मॉडल्स और रियलिटी टीवी स्टार्स सहित दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की 15 मशहूर हस्तियों के नाम शामिल थे। इसके बाद रागिनी को क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा था, लेकिन वह उनके समक्ष हाजिर नहीं हुई।
कल गिरफ्तार हुए थे रागिनी के दोस्त रवि
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल रागिनी के दोस्त रिव शंकर को पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कहा जा रहा है कि ड्रग रैकेट में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के क्षेत्रिय परिवहन कार्यलय (RTO) के अधिकारी रवि को रागिनी के साथ रेव पार्टी में शरीक होने के लिए जाना जाता है। जहां खुलकर कोकिन, हैश और गांजे का इस्तेमाल होता है।
कैमरे में कैद हुई रागिनी
पांच दिन तक हिरासत में रहेंगे रवि
पुलिस ने अपने एक बयान में बताया कि रवि नाम के इस शख्स की कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छी जान-पहचान है। ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए इस शख्स को एक अदालत ने पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
कन्नड़ फिल्म चैम्बर ने भी लिया बड़ा फैसला
कुछ दिन पहले ही फिल्मकार और पत्रकार इंद्रजीत लंकेश ने कहा था कि इंडस्ट्री के कई लोग ड्रग्स लेते हैं। ऐसे में कर्नाटक फिल्म चैम्बर ने भी फैसला किया है कि अगर किसी भी कलाकार पर चार्ज साबित हो जाते है तो उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं देगा और उन्हें बैन कर दिया जाएगा। फिलहाल ड्रग्स लेने वाले सितारों की पूरी जानकारी पुलिस को नहीं मिली और मामले की सख्ती से जांच की जा रही है।