तय हुई सिंगर कनिका कपूर की शादी की तारीख, जानिए किस दिन लेंगी सात फेरे
क्या है खबर?
सिंगर कनिका कपूर यूं तो अक्सर अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल, 'बेबी डॉल' गाने से सबका दिल जीत चुकीं कनिका अब दोबारा अपना घर बसाने के लिए तैयार हैं। वह मई में अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रही हैं।
आइए जानते हैं मई में किस तारीख को बजेगी कनिका के घर पर शहनाई।
रिपोर्ट
20 मई को शादी के बंधन में बंधेंगी कनिका
कनिका पिछले एक साल से गौतम नाम के एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं, जो लंदन के रहने वाले हैं।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कनिका 20 मई को गौतम से शादी करने वाली हैं। उन्होंने अपनी शादी की तैयारी शुरू कर दी है। कनिका ने शॉपिंग करना शुरू कर दिया है।
वह अपने साथ-साथ अपने तीनों बच्चों के लिए भी शॉपिंग कर रही हैं। चर्चा है कि कनिका की शादी लंदन में ही होने वाली है।
शादी
पहले भी कनिका ने रचाई थी बिजनेसमैन से शादी
कनिका की यह दूसरी शादी होगी। इससे पहले उन्होंने 18 की उम्र में NRI बिजनेसमैन राज चंदौक से शादी की थी। शादी के बाद कनिका पति संग लंदन शिफ्ट हो गई थीं।
दोनों के तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा। हालांकि, उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली।
2012 में उनका तलाक हो गया और कनिका अपने माता-पिता के पास लखनऊ लौट गईं। तब से लेकर अब तक कनिका अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
हिमेश रेशमिया ने सोनिया कपूर से दूसरी शादी की थी। उदित नारायण ने दीपा से पहले रंजना नाम की महिला से शादी की थी। सुनिधि चौहान ने भी हितेश से दूसरी शादी की। सिंगर अरिजीत सिंह और कुमार शानू ने भी दो शादियां की हैं।
लोकप्रियता
संगीत की दुनिया में लोकप्रिय हैं कनिका
कनिका ने भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षण लिया हुआ है। उन्होंने 2012 में 'जुगनी जी' गीत के साथ अपना गायन शुरू किया। यह गाना पाकिस्तानी सूफी गीत 'अलिफ अल्लाह' का रीमिक्स संस्करण था।
सही मायने में 2014 में सनी लियोनी अभिनीत फिल्म 'रागिनी MMS 2' के गाने 'बेबी डॉल' से उन्हें प्रसिद्धि मिली।
बाद में कनिका ने 'चिट्टियां कलाइयां' से लेकर 'लवली', 'देसी लुक' और 'गेंदा फूल' जैसे कई चार्टबस्टर गाने गाए और बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
हालात
एक समय खुदकुशी करना चाहती थीं कनिका
कनिका ने एक इंटरव्यू में बताया था, "एक वक्त था, जब मेरे पास पैसे नहीं होते थे। मैं एक बुरे तलाक से गुजर रही थी और वकील मुझे निचोड़ रहे थे। मेरे तीनों बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया था, क्योंकि मैंने उनकी फीस नहीं भरी थी।"
उन्होंने आगे कहा, "फिर मैं बीमार पड़ गई थी और महसूस करती थी कि अब कुछ भी नहीं बचा है। यह वही वक्त था, जब मैं अपनी जिंदगी खत्म करना चाहती थी।"