कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' रिलीज के तुरंत बाद हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
क्या है खबर?
अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार अब खत्म हो चुका है।
यह फिल्म आज यानी 17 जनवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को झटका लगने वाला है।
दरअसल, 'इमरजेंसी' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
ऑनलाइन लीक
फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है, जहां से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई प्रभावित हो सकती है।
इस फिल्म के पहले दिन 3-4 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इमजरेंसी
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'इमरजेंसी' पहले 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से प्रमाणपत्र न मिलने के मिलने के कारण ऐसा नहीं हो पाया।
कंगना के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है।
कंगना ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।