Page Loader
कंगना-राजकुमार की 'मेंटल है क्या' का बदल गया नाम, इस तारीख को रिलीज़ होगी फिल्म

कंगना-राजकुमार की 'मेंटल है क्या' का बदल गया नाम, इस तारीख को रिलीज़ होगी फिल्म

Jun 29, 2019
11:55 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' पोस्टर जारी करने के बाद से विवादों में हैं। फिल्म के टाइटल और पोस्टर्स पर लगातार लोग आपत्ति जता रहे थे। कई हल्थ एक्सपर्ट्स सहित कई लोगों ने इसके टाइटल को बदलने की मांग की थी। वहीं, शुक्रवार को कंगना ने खुद बताया था कि फिल्म का टाइटल बदला जाएगा, क्योंकि सेंसर बोर्ड को इसके टाइटल से आपत्ति है।

नया नाम

मेकर्स को टाइटल बदलने में नहीं कोई परेशानी- कंगना

कंगना ने बताया था कि फिल्म का अब नया टाइटल होगा और मेकर्स को इसे बदलने में कोई परेशानी नहीं है। कंगना ने यह भी बताया था कि फिल्म को बिना किसी भी कट के साथ पास कर दिया गया है और उन्हें फिल्म देखकर काफी खुशी हुई। हालिया खबरों के मुताबिक, फिल्म को नया नाम दे दिया गया है। फिल्म को एकता कपूर और उनके पिता जीतेंद्र की उपस्थिति में हरी झंडी दे दी गई।

इंस्टाग्राम पोस्ट

कंगना का वायरल वीडियो

सोर्स

फिल्म में 'मेंटल' को कर दिया जाएगा म्यूट

बता दें कि फिल्म का नाम बदलकर 'जज्मेंटल है क्या' कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज़ किया जाएगा। मिड-डे को एक सोर्स ने बताया, फिल्म के टाइटल को बदलने के लिए छह घंटे तक मीटिंग चली जिसमें प्रसून जोशी अनुपस्थित थे। हालांकि, फिल्म का नाम बदलने के बाद भी ये निर्णय लिया गया है कि इसमें जहां-जहां 'मेंटल' का इस्तेमाल किया गया है उस जगह उसे म्यूट कर दिया जाएगा।

तारीख

26 जुलाई को ही रिलीज़ होगी फिल्म

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार ही बालाजी के प्रवक्ता ने कहा कि मानसिक मुद्दे से जुड़े किसी की भी भावना को नाराज करने का उनका इरादा नहीं है। इसको देखते हुए उन्होंने फिल्म के टाइटल को बदलने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में हल्के-फुल्के बदलाव के साथ A सर्टिफिकेट मिल गया है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म अब निर्धारित तारीख 26 जुलाई, 2019 को ही रिलीज़ होगी।

क्वीन

पहले भी साथ काम कर चुके हैं राजकुमार-कंगना

बता दें 'क्वीन' के बाद इस फिल्म में राजकुमार-कंगना की जोड़ी फिर से साथ आ रही है। पहले इस फिल्म में करीना कपूर को कास्ट किया जाना था। लेकिन उन्होंने बोल्ड कंटेंट के चलते इसे करने से मना कर दिया था। इसका निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर तेलुगू फिल्ममेकर प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है। फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज़ डेट बढ़ा दी गई।