लाखों का बैग लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कंगना रनौत, जानें कीमत
क्या है खबर?
अभिनय की बात हो या फैशन की, अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा टॉप पर ही होती हैं और इस बात को कोई नकार नहीं सकता।
जहां कई सेलीब्रिटीज़ ट्रेंडी लुक को फॉलो करती हैं तो वहीं, कंगना हमेशा क्लासिक अवतार में स्पॉट होती हैं।
विंटेज लुक और क्लासिक लुक में ही कंगना पिछले कई समय से दिख रही हैं।
कंगना एक बार फिर एयरपोर्ट में क्लासिक लुक में दिखीं। वहीं, उन्होंने जो बैग ले रखा था उसकी कीमत लाखों में हैं।
लुक
परफेक्ट विंटर लुक में स्पॉट हुईं कंगना
कंगना का हालिया एयरपोर्ट लुक लेडी बॉस से कम नहीं था।
इस दौरान वह स्ट्रिप्ड पैंटसूट पहने दिखीं। उनका लुक विंटर के हिसाब से परफेक्ट था। पैंटसूट के साथ कंगना ने ब्लेजर जैकेट पहना हुआ था।
लुक को और शानदार बनाने के लिए उन्होंने बूट भी पहने हुए थे। इस बॉसी लुक के साथ कंगना ने ब्लैक ग्लासेस भी लगाए हुए थे।
इस लुक के साथ कंगना ने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था।
कीमत
कंगना के बैग की कीमत 15 लाख रुपये
वहीं, कंगना के लुक में सबसे ध्यान देने वाली बात उनका बैग था।
इस दौरान अभिनेत्री, 'हर्मीस बिर्किन (Hermes Birkin)' के काले रंग के बैग को कैरी किए दिखाईं दीं।
जानकारी के मुताबिक, इस बैग की कीमत 15 लाख रुपये है।
कंगना इस लग्जरी बैग के साथ पहले भी दिख चुकी हैं।
कंगना से पहले 'हर्मीस बिर्किन', करीना कपूर, श्रीदेवी, दीपिका पादुकोण, नीता अंबानी और सोनम कपूर जैसी सेलीब्रिटीज़ के हाथों में भी देखा गया है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नज़र आएंगी कंगना
वहीं, कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'थलाइवी' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ था। इसमें वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं।
इसके अलावा कंगना, अश्विनी अय्यर तिवारी की 'पंगा' में भी दिखाने वाली हैं। इसमें कंगना, कबड्डी खिलाड़ी के किरदार में दिखाई देंगी।
कंगना, राम मंदिर मुद्दे पर फिल्म बनाएंगी। यह फिल्म कंगना रनौत का प्रॉडक्शन हाउस बनाएगा। इसका नाम 'अपराजित अयोध्या' होगा।