Page Loader
कंगना रनौत ने साझा कीं अपने माता-पिता की अनदेखी तस्वीरें, दी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
कंगना रनौत ने साझा कीं अपने माता-पिता की अनदेखी तस्वीरें (तस्वीर: इंस्टा/@kanganaranaut)

कंगना रनौत ने साझा कीं अपने माता-पिता की अनदेखी तस्वीरें, दी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

Apr 19, 2023
01:46 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फिल्मों और काम से इतर अपने परिवार से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा करती रहती हैं। आज (19 अप्रैल) कंगना के माता-पिता अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर माता-पिता की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ अभिनेत्री ने दोनों को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं।

पोस्ट

कंगना की पसंदीदा है अपने माता-पिती की प्रेम कहानी 

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पर 2 पोस्ट साझा किए हैं। पहली पोस्ट में कंगना ने अपने माता-पिता की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो साझा की है। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, 'मम्मा को प्यार करने के लिए शुक्रिया पापा। आपने सबके खिलाफ जाकर आज के दिन मम्मी से शादी की। यहां तक की नाना के खिलाफ जाकर भी। आप दोनों की लव स्टोरी मेरी पसंदीदा लव स्टोरी है।'

बयान

हर जन्म में आप दोनों ही मेरे मम्मी-पापा बनें- कंगना 

कंगना ने अपने मम्मी-पापा की एक अन्य फोटो भी साझा की है। इसमें दोनों पहाड़ पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसके साथ अभिनेत्री ने लिखा है, 'आप दोनों को शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई! मम्मा कहती हैं कि 'अगर मेरे सात जन्म हों तो मैं चाहती हूं कि हर जन्म में तुम्हारे पापा ही मेरे पति हों।' इसी तरह मैं भी चाहती हूं कि मेरे हर जन्म में आप दोनों ही मेरे मम्मी-पापा बनें।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें