
कपिल के शो में पहुंची कंगना, बताया किन अभिनेताओं के साथ करना चाहती हैं काम
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं।
हाल ही में कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची।
कपिल की टीम के साथ कंगना ने काफी मस्ती की।
शो में कंगना काफी अच्छे मूड में दिखाई देंगी और उन्होंने अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी बातें करती दिखने वाली हैं।
जानकारी
फिल्म में कंगना का रोल अलग
'जजमेंटल है क्या' में अपने रोल को लेकर बात करते हुए कंगना ने कहा कि फिल्म में उनका रोल अलग है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के किरादर निभाने का उन्हें अच्छा खासा अनुभव हो चुका है।
फ्रोफेशनल
कंगना ने की करीना की तारीफ
इस दौरान कपिल ने कंगना से विभिन्न मंत्रालयों के लिए बॉ़लीवुड स्टार्स के नाम को चुनने के लिए कहा।
कंगना ने सबसे पहले अक्षय कुमार के नाम को स्वास्थ्य मंत्री के लिए चुना। गृह मंत्रालय के लिए कंगना ने करीना कपूर का नाम चुना। कंगना ने इस दौरान करीना की तारीफ करते हुए कहा कि बेबो अपने परिवार और प्रोफेशनल लाइफ को बेहतरीन ढंग से संतुलित कर रही हैं।
कंगना ने वित्त मंत्रालय के लिए शाहरुख खान का नाम लिया।
इंस्टाग्राम पोस्ट
टीम कंगना ने शेयर किया शो की क्लिप
खुलासा
कंगना को कुकिंग करना पसंद
जब कपिल कंगना से पूछेंगे कि वह फ्री टाइम में क्या करती हैं तो इसका जवाब यकीनन सबको शॉक करने वाला होगा।
दरअसल, कंगना जवाब देंगी कि वह खाली समय में कुकिंग करना पसंद करती हैं। कंगना बताएंगी कि उन्हें पकौड़े और पराठा बनाना पसंद है। कंगना यह भी बताएंगी कि उन्हें चाय पीना भी पसंद है।
इस दौरान कपिल की डिमांड में कंगना लता मंगेशकर का गाना 'तेरा मेरा प्यार अमर' गाना गाएंगी।
जानकारी
विक्की, रणवीर और कपिल के साथ करना चाहेंगी काम
कंगना इस दौरान यह भी कहेंगी कि जब बॉलीवुड में बोल्डनेस की बात आती है तो वह किसी को भी अपना कंपीटीशन नहीं मानती हैं। कंगना यह भी कहेंगी कि वह विक्की कौशल, रणवीर सिंह और कपिल के साथ काम करना चाहेंगी।
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों में काम कर रही हैं कंगना
कंगना के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'जजमेंटल है क्या' है। इसमें कंगना के साथ राजकुमार राव भी होंगे। 'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज़ होगी।
इसके अलावा कंगना अश्विनी अय्यर की 'पंगा' में भी दिखाई देंगी। इसमें कंगना के साथ ऋचा चढ्ढा और नीना गुप्ता भी होंगी।
कंगना, तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक में भी दिखने वाली हैं।
यह तमिल और हिंदी दो भाषाओं में रिलीज़ होगी।