
क्या आप जानते हैं? 'गैंगस्टर' के लिए कंगना नहीं थीं महेश भट्ट की पहली पसंद
क्या है खबर?
अगर आपने फिल्म 'गैंगस्टर' देखी होगी तो इसकी लीड हीरोइन कंगना रनौत भी आपको बेशक याद होंगी। खास बात यह थी कि इसी फिल्म से कंगना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए उन्होंने पुरस्कार भी जीते थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंगना 'गैंगस्टर' के लिए पहली पसंद नहीं थीं। निर्माता महेश भट्ट किसी दूसरी हीरोइन को फिल्म में कास्ट करना चाहते थे।
आइए जानते हैं उस एक्ट्रेस का नाम।
पसंद
चित्रांगदा को फिल्म में लेना चाहते थे महेश भट्ट
महेश भट्ट ने अपनी फिल्म से कंगना को ब्रेक दिया था, लेकिन वह इसमें उनकी जगह अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को साइन करना चाहते थे। चित्रांगदा ने हां भी कर दी थी, लेकिन वह ऐन मौके पर फिल्म से पीछे हट गईं।
कंगना ने खुद यह खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, "मैंने भट्ट प्रोडक्शन की फिल्म 'गैंगस्टर' के लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि, मुझे चुना नहीं गया। मुझसे कहा गया कि मैं उस रोल के लिए बहुत यंग हूं।"
किस्सा
...जब निर्देशक अनुराग बासु ने मिलाया कंगना को फोन
कंगना ने कहा, "अचानक दो महीने बाद निर्देशक अनुराग बासु ने निराश होकर मुझे फोन किया। उन्होंने मुझसे कहा कि आउटडोर शूट के लिए तुरंत निकलना है और चित्रागंदा फिल्म नहीं कर रही हैं।"
कंगना ने बताया, "अनुराग ने मुझसे कहा, "चलो चलो अब तुम्हारा ही मेकअप करके तुम्हें थोड़ी बड़ी दिखाएंगे, तुम ही कर लो फिल्म। निर्माताओं को सियोल में चित्रांगदा के साथ आउटडोर शूट करना था, लेकिन चित्रांगदा का फोन ऑफ आया। लिहाजा अनुराग ने मुझे फोन मिलाया।"
तैयारी
कंगना ने आनन-फानन में बनाया पासपोर्ट
कंगना ने कहा, "अनुराग ने मुझसे पूछा कि मेरे पास पासपोर्ट है कि नहीं? मेरा जवाब था नहीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर तुम एक हफ्ते के अंदर पासपोर्ट बना सकती हो तो यह फिल्म तुम्हें मिल सकती है।"
कंगना ने कहा, "उनके यह कहने पर मैंने अपने डैड को फोन किया। उनकी मदद ली और इस काम में महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने भी मेरा सहयोग किया। फिर पासपोर्ट बना, तब जाकर मैं इस फिल्म से जुड़ी।"
फिल्म
2006 में दर्शकों के बीच आई थी 'गैंगस्टर'
कंगना, इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा के अभिनय से सजी फिल्म 'गैंगस्टर' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी। इस फिल्म से तीनों ही सितारों के करियर को फायदा पहुंचा था।
ये शाइनी आहूजा की पहली हिट फिल्म बनी थी। इस फिल्म में इमरान हाशमी के किरदार को काफी पसंद किया गया था।
बताया जाता है कि इस फिल्म की कहानी गैंगस्टर अबू सलेम और बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी की कहानी है। फिल्म 28 अप्रैल, 2006 को रिलीज हुई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'गैंगस्टर' के निर्माताओं को कंगना का काम फिल्म में इतना पसंद आया था कि उन्हें इसके बाद फिल्म 'वो लम्हे' में भी कास्ट किया गया था। यह फिल्म 2006 में ही रिलीज हुई और इसमें भी कंगना के साथ इमरान हाशमी को देखा गया।