कास्टिंग काउच को लेकर चित्रांगदा ने किया खुलासा, कहा- मेरा साथ भी हो चुका है ऐसा
क्या है खबर?
चकाचौंध भरी इस फिल्म इंडस्ट्री से अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जो लोगों को हैरान करती हैं। कास्टिंग काउच इन्हीं में से एक हैं।
बहुत से सितारों ने इस पर खुलकर बात भी की है। अब इन कलाकारों की लिस्ट में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का भी नाम जुड़ गया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में चित्रांगदा ने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में कई बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है।
खुलासा
चित्रांगदा ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा
उन्होंने स्पॉयबॉय से बात करते हुए इसका खुलासा किया है।
चित्रांगदा ने कहा, "इस तरह के लोग आपको हर जगह मिलेंगे। मैंने अपने मॉडलिंग के दिनों से लेकर बॉलीवुड करियर तक ऐसे कई लोग देखे हैं। कॉर्पोरेट इंडस्ट्री बहुत खराब होती हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हां, मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि बॉलीवुड ऐसी इंडस्ट्री है जहां इन चीजों के लिए आपको कोई फोर्स नहीं करेगा।"
इज्ज्त
बॉलीवुड में आपकी पसंद को मिलती है पूरी इज्जत
चित्रांगद ने आगे कहा, "बॉलीवुड में आपके स्पेस का ध्यान रखा जाता है और आपकी पसंद को इज्जत मिलती है। आपको बुरा लगता है जब आप ऐसा न करने की वजह से कोई बड़ा मौका खो देते हैं। लेकिन यह आपने ही पसंद किया होता है, इसलिए आपको पछताने की जरूरत नहीं है।"
उन्होंने कहा, "मैंने भी इस कारण एक प्रोजेक्ट गंवाया था। अगर आप इसमें कम्फर्टेबल है तो बिल्कुल कीजिए, मैं किसी को जज नहीं कर रही।"
नजरिया
इसी तरह से काम करती है ये दुनिया
चित्रांगदा का कहना है कि यहां कास्टिंग काउच के अलावा भी कई तरह के एहसान भी लोग आपसे चाहते हैं।
यह इस दुनिया के काम करने का तरीका है। इसलिए आप अपनी पसंद खुद तय करते हैं और उसी के अनुसार रहते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों को बिल्कुल जज नहीं कर रही जो इस तरह की परिस्थिति को झेल चुके हैं। यह सिर्फ मेरा प्वॉइंट ऑफ व्यू है।"
अनुभव
आयुष्मान खुराना भी बता चुके हैं कास्टिंग काउच का अनुभव
कुछ दिन पहले ही आयुष्मान खुराना ने भी अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के अनुभव को साझा किया था।
उन्होंने बताया कि जब वह अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे, उस समय एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें लीड रोल देने की बात कही थी। लेकिन उसने एक शर्त रखी।
आयुष्मान ने बताया, "कास्टिंग डारेक्टर ने कहा अगर तुम मुझे अपना टूल दिखाओगे तो मैं लीड रोल दूंगा। लेकिन मैंने बहुत विनम्रता से उन्हें इसके लिए इंकार कर दिया।"
वर्क फ्रंट
इस फिल्म में नजर आने वाली हैं चित्रांगदा सिंह
चित्रांगदा के फिल्मी करियर की बात करें तो इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'बॉब बिस्वास' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
इस फिल्म में उन्हें अभिषेक बच्चन के साथ मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
यह फिल्म शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनाई जा रही है।
फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के बाद हालात सामान्य होने पर ही शुरु की जाएगी।
यह पहला मौका है जब चित्रांगदा और अभिषेक पर्दे पर साथ नजर आएंगे।