
सलमान-आमिर और शाहरुख के साथ काम करना चाहती हैं कंगना रनौत, बोलीं- वे बहुत प्रतिभाशाली हैं
क्या है खबर?
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें भारतीय लोकतंत्र के सबसे काले अध्याय की कहानी दिख रही है।
इस फिल्म में कंगना न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी, बल्कि उन्होंने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है।
हाल ही में 'इमरजेंसी' के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में कंगना ने सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है।
बयान
कंगना ने कही ये बात
इस कार्यक्रम में जब कंगना से पूछा गया कि क्या वह तीनों खानों (शाहरुख, सलमान और आमिर) को एक फिल्म में निर्देशित करना चाहती हैं तो वह हंस पड़ीं।
उन्होंने कहा, "मैं तीनों खानों के साथ एक फिल्म का निर्माण और निर्देशन करना पसंद करूंगी। मैं फिल्म के सेट पर सलमान, आमिर और शाहरुख का अंदाज देखना चाहती हूं। वे बहुत प्रतिभाशाली हैं। मैं हमेशा उन तीनों की आभारी हूं। वे बड़े पैमाने पर दर्शकों से जुड़ रहे हैं।"
इमरजेंसी
कब रिलीज होगी 'इमरजेंसी'?
फिल्म 'इमरजेंसी' की बात करें तो इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। तमाम सितारों की झलक ट्रेलर में दिख रही है।
इस फिल्म की कहानी खुद कंगना ने लिखी है, वहीं फिल्म का निर्माण वह रेणु पिट्टी के साथ मिलकर कर रही हैं।
यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।