
मानहानि मामला: कंगना की याचिका खारिज कर कोर्ट ने कहा- अदालत अभिनेत्री के खिलाफ पक्षपाती नहीं
क्या है खबर?
गीतकार जावेद अख्तर के मानहानि मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत को राहत मिलती नहीं दिख रही है। कोर्ट ने उनके केस स्थानांतरण की याचिका भी खारिज कर दी है।
दरअसल, कंगना ने कहा था कि मजिस्ट्रेट कोर्ट से उनका भरोसा उठ गया है, क्योंकि कोर्ट ने उन्हें वारंट जारी करने की धमकी दी और उनके प्रति पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया। अब अदालत ने अभिनेत्री की याचिका खारिज करते हुए उन्हें दो टूक जवाब दिया है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
प्रतिक्रिया
कंगना के खिलाफ कोई पूर्वाग्रह नहीं दिखाया गया- कोर्ट
मुंबई की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने कंगना की याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि मानहानि मामले की अध्यक्षता कर रहे अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने विवेकपूर्ण तरीके से काम किया है।
मजिस्ट्रेट ने अभिनेत्री के खिलाफ कोई पूर्वाग्रह नहीं दिखाया और बिना किसी पक्षपात के विवेकपूर्ण काम किया है। कोर्ट ने कहा कि अदालत कानून की प्रक्रिया का पालन करके मामले को आगे बढ़ाती है। इसका मतलब यह नहीं कि वह आवेदक के खिलाफ पक्षपाती है।
याचिका
अदालत ने 21 अक्टूबर को खारिज कर दी थी कंगना की अर्जी
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एसटी दांडे ने यह बात अपने उस आदेश में कही है, जिसमें उन्होंने कंगना रनौत की अर्जी को खारिज कर दिया।
दरअसल, कंगना ने जावेद अख्तर की आपराधिक शिकायत को पूर्वाग्रह के आधार पर किसी अन्य न्यायालय में स्थानांतरित करने की मांग की थी।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 21 अक्टूबर को ही कंगना की याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन इस मामले का विस्तृत आदेश शनिवार यानी 23 अक्टूबर को उपलब्ध कराया गया है।
अनुरोध
कंगना ने पिछले महीने दायर की थी स्थानांतरण याचिका
कंगना ने पिछले महीने स्थानांतरण याचिका दायर कर कहा था कि अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत से उनका विश्वास उठ गया है, क्योंकि अदालत ने परोक्ष रूप से उन्हें वारंट जारी करने की धमकी दी थी।
कोर्ट ने कंगना से कहा था कि अगर जमानती अपराध में वह अदालत में पेश होने में विफल रहीं तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा। कंगना इस अदालत के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने ट्रांसफर ऑफ एप्लिकेशन दायर की थी।
मामला
जावेद ने क्यों किया था कंगना पर केस?
जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर टेलीविजन साक्षात्कारों में कथित रूप से उनके खिलाफ मानहानि करने वाली और निराधार टिप्पणियां करने पर पिछले साल नवंबर में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।
जावेद ने दावा किया था कि पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी साक्षात्कारों में कंगना ने बॉलीवुड में गुटबाजी पर बात की और इस दौरान कंगना ने जानबूझकर उनके साथ 2016 में हुई एक मुलाकात का ब्यौरा घसीटा।