Page Loader
'तेजस' की असफलता के बीच कंगना रनौत ने किए बाबा सोमनाथ के दर्शन, साझा कीं तस्वीरें 
बाबा सोमनाथ पहुंचीं कंगना रनौत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@KanganaTeam)

'तेजस' की असफलता के बीच कंगना रनौत ने किए बाबा सोमनाथ के दर्शन, साझा कीं तस्वीरें 

Nov 03, 2023
04:16 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'तेजस' को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई है। हालांकि, 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती नजर आ रही है। फिल्म ने अब तक केवल 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब 'तेजस' की असफलता की बीच कंगना शुक्रवार (3 अक्टूबर) को गुजरात पहुंचीं, जहां उन्होंने बाबा सोमनाथ के दर्शन किए। अभिनेत्री ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें 

आगामी फिल्में 

अब 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी कंगना 

'तेजस' के बाद अब कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान भी उन्होंने ही संभाली है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। पहले 'इमरजेंसी' 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और सतीश कौशिक भी हैं।