Page Loader
'तेजस' देख वायु सेना के अधिकारियों ने कहा- हर भारतवासी को देखनी चाहिए फिल्म, वीडियो वायरल 
भारतीय सशस्त्र बल के जवानों को पसंद आई 'तेजस' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kanganaranaut)

'तेजस' देख वायु सेना के अधिकारियों ने कहा- हर भारतवासी को देखनी चाहिए फिल्म, वीडियो वायरल 

Oct 24, 2023
07:20 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म 'तेजस' के जरिए सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। यह फिल्म 27 अक्टूबर को दर्शकों के बीच दस्तक देगी। कंगना ने हाल ही में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के लिए 'तेजस' की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। इस दौरान वहां मौजूदा सभी जवानों ने फिल्म की कहानी और कंगना की अदाकारी को जमकर सराहा और खड़े होकर खूब तालियां बजाईं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनिंग का वीडियो साझा किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

तेजस 

कंगना की अदाकारी की भी हुई तारीफ

कंगना ने लिखा, 'यहां देखिए जब सेना के अधिकारियों और उनके परिवारों ने 'तेजस' का जश्न मनाया। विशेष स्क्रीनिंग में देशभक्ति की अटूट भावना की गूंज सुनाई दी।' सेना के अधिकारियों ने कहा कि 'तेजस' ऐसी फिल्म है, जो हर भारतवासी को देखनी चाहिए। एक ने कहा, "यह मेरी पसंदीदा फिल्म है। कंगना ने अच्छा काम किया है।" एक अन्य अधिकारी बोले, "फिल्म देखते हुए मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। मुझे लगा कि मैं फिल्म के सेट पर हूं।"