
कंगना रनौत शादी और बच्चों के लिए तैयार, जानिए कब बसाएंगी घर
क्या है खबर?
कंगना रनौत इन दिनों फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। हालांकि, इस फिल्म में कंगना खुद अभिनय नहीं कर रही हैं, बल्कि उन्होंने इसे प्रोडक्शन का काम संभाला है।
कंगना अब इसी बीच अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आई हैं। उन्होंने हालिया इंटरव्यू में अपनी शादी और बच्चों पर बात की।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं कंगना।
जवाब
"सही समय आने पर होगी शादी"
कंगना ने ईटाइम्स से कहा, "मुझे जीवनसाथी की कमी महसूस नहीं होती है। 100 में से बस 5 प्रतिशत कमी खलती है।"
उन्होंने कहा, "मैं शादी करना चाहती हूं और चाहती हूं कि मेरा एक परिवार हो, लेकिन सही वक्त पर शादी होगी। हर चीज का एक समय होता है और अगर वह समय मेरी जिंदगी में आना है तो आएगा।"
हालांकि, कंगना अपने जीवन साथी को लेकर काफी उत्सुक हैं। उन्होंने इसे लेकर काफी उम्मीदें भी बांध रखी हैं।
जोर
मां बचपन से कंगना पर बनाती थी शादी की दबाव
कंगना ने अपने बचपन का एक किस्सा साझा कर कहा, "मेरी मां ने बचपन से ही मुझ पर शादी का दबाव डाल रखा था। मां तो यह तक कह देती थीं कि अगर तुम यह फिल्में और मॉडलिंग आदि करोगी तो तुमसे शादी कौन करेगा? लड़का मिलना काफी मुश्किल हो जाएगा।"
कंगना ने बताया कि वह एक ऐसा हमसफर चाहती हैं, जो उनके व्यक्तित्व को निखारे, जो उन्हें कमतर महसूस न कराए और उनके मुखर अंदाज को और खास बनाए।
चर्चा
कंगना ने पिछले दिनों बताया था बॉलीवुड का एक कड़वा सच
बीते दिनों कंगना का वो बयान चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने बताया कि संघर्ष के दिनों में उन्हें बड़े भद्दे प्रस्ताव मिलते थे।
कंगना बोलीं कि उन्होंने बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई देखी है। ऐसे प्रस्ताव और ऑडिशन ऑफिस होते थे, जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा, "नवाजुद्दीन सर से लेकर हम सभी उस चक्की में पिसे हुए हैं। आज हमारे पास सब है। जिंदगी अच्छी चल रही है, लेकिन हमने मुंबई का दूसरा चेहरा भी देखा है।"
आगामी फिल्में
कंगना की ये फिल्में हैं कतार में
कंगना जल्द ही फिल्म 'तेजस' में नजर आएंगी। इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। इसमें कंगना पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं।
इसके अलावा 'इमरजेंसी' उनके खाते से जुड़ी है, जिसमें कंगना अभिनय तो करेंगी ही, साथ-साथ इसके निर्देशन की कमान भी संभालेंगी। इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली हैं।
फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में कंगना मुख्य भूमिका में हैं।
इसके अलावा फिल्म 'सीता' में भी कंगना नजर आएंगी।