'तेजस' ने तोड़ा दम, नहीं बिका 1 भी टिकट; देशभर में रद्द हुए शो
कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का इंतजार सिनेप्रेमियों को बेसब्री से था। फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई, वहीं इसी दिन विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' भी पर्दे पर आई, जिसे लेकर ज्यादा शोर भी नहीं था, लेकिन बॉक्स ऑफिस की रेस में यह जंग जीतती दिख रही है। दूसरी ओर 'तेजस' पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म इतना बुरा प्रदर्शन करेगी, यह कंगना तो क्या फिल्म के प्रदर्शकों ने भी नहीं सोचा था।
50 प्रतिशत शो हुए रद्द
एक प्रदर्शक ने अपना नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बॉलीवुड हंगामा को बताया कि रविवार यानी छुट्टी वाले दिन भी उनके सिनेमाघर में 'तेजस' को सिर्फ 10-12 लोग देखने पहुंचे, जिसकी चलते 30 अक्टूबर को 'तेजस' के 50 प्रतिशत शो रद्द करने पड़े। उन्होंने कहा कि कंगना की यह फिल्म उतनी भी बुरी नहीं है, जितनी बताई जा रही है। VFX आदि का थोड़ी कमी है, लेकिन जनता ने तो फिल्म को बिल्कुल ही खारिज कर दिया है।
"फिल्म का एक भी टिकट नहीं बिका"
इस पर बिहार के रूपबनी सिनेमा के मालिक विषेक चौहान ने कहा, "तेजस ऐसी फिल्म है, जिसे बचाया नहीं जा सकता। इस साल पहली बार ऐसा हुआ कि मेरे थिएटर का सुबह का शो रद्द करना पड़ा, क्योंकि फिल्म का एक भी टिकट नहीं बिका।" सूरत में फ्राइडे सिनेमा मल्टीप्लेक्स चलाने वाले कीरिटभाई वगासिया बोले कि 'तेजस' ने उन्हें हैरान कर दिया है, क्योंकि शुक्रवार से लेकर रविवार तक उन्हें अपने मल्टीप्लेक्स में फिल्म के 15 शो रद्द करने पड़े।
'तेजस' की जगह चलाई 'लियो'
कीरिटभाई का कहना है कि उनकी नीति है कि अगर 10 लोग भी आते हैं तो भी वह अपने सिनेमा हॉल में फिल्म चलाएंगे। 'तेजस' के समय उन्होंने थोड़ी गुंजाइश रखी। सोचा कि 4-5 लोग भी आते हैं तो फिल्म चला देंगे, लेकिन कोई पिक्चर देखने आया ही नहीं। रविवार को भी फिल्म की यही हालत रही, इसलिए अब उन्होंने अपने सिनेमाघर से 'तेजस' को निकालकर थलापति विजय की फिल्म 'लियो' लगा ली है, जो कि अच्छी चल रही है।
कीमतें कम करने के बावजूद नहीं मिल रहे दर्शक
मुंबई के मशहूर गेटी-गैलेक्सी थिएटर के मालिक मनोज देसाई भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी 1,000 सीट वाले सिनेमाघर में 'तेजस' लगाई, लेकिन रविवार को भी उस थिएटर में मात्र 100 लोग आए। अन्य दिनों में तो हालत और खराब है। मनोज ने बताया कि लोगों को सिनेमाघर तक लाने के लिए उन्होंने टिकट की कीमतें भी 100 से 130 रुपये कर दी, फिर भी लोग यह फिल्म देखने नहीं पहुंच रहे हैं।
'तेजस' की कमाई
सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी 'तेजस' में कंगना ने वायुसेना अधिकारी तेजस गिल का किरदार निभाया है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रविवार (29 अक्टूबर) को महज 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की। यह अभी तक 5 करोड़ रुपये तक नहीं बटोर पाई है।