55 करोड़ रुपये में बिके 'थलाइवी' के राइट्स, कंगना ने दिया OTT रिलीज पर जवाब
कोरोना वायरस की वजह से हुआ लॉकडाउन आम लोगों के लिए तो मुसीबत का कारण बना ही है। साथ ही सालों-साल मोटी कमाई करने वाली फिल्म इंडस्ट्री भी इस कारण काफी परेशानी में आ गई है। निर्माता-निर्देशकों को इस वजह से हर दिन भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी कारण अब कई बड़ी फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज की जा रही हैं। इस लिस्ट में अब कंगना रनौत की 'थलाइवी' भी शामिल होती हुई नजर आ रही है।
बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों में ही रिलीज होना चाहिए- कंगना
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही है कि कंगना की 'थलाइवी' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं। हालांकि, अब इस पर बेबाक कंगना ने खुद जवाब दिया है। उन्होंने पिंकविला से बातचीत में कहा कि बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों में ही रिलीज करना बेहद जरूरी है। छोटी फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती हैं। कंगना ने कहा, "किस फिल्म को कहां रिलीज करना है, यह फिल्म पर निर्भर करता है।"
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हो सकती 'थलाइवी'
कंगना ने कहा, "अगर उदाहरण के लिए देखें तो 'थलाइवी' को डिजिटल पर रिलीज नहीं किया जा सकता। यह एक बड़े बजट की फिल्म है। वैसे ही 'मणिकर्णिका' भी सिर्फ सिनेमाघरों में ही रिलीज होने के लिए बनी थी।" उन्होंने आगे कहा, "फिल्म 'पंगा' और 'जजमेंटल है क्या' को OTT पर रिलीज कर सकते हैं। ये फिल्म जैसी बनी हैं, उन्हें OTT रिलीज मिलनी चाहिए। इस तरह की फिल्म डिजिटल पर भी प्रोडक्शन कॉस्ट रिकवर कर लेती हैं।"
55 करोड़ रुपये में अमेजॉन और नेटफ्लिक्स को बेचे राइट्स
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि मेकर्स ने द्विभाषी फिल्म 'थलाइवी' के हिन्दी और तमिल राइट्स 55 करोड़ रुपये में अमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स को बेच दिए हैं। इसके अलावा उनके पास सैटेलाइट राइट्स भी हैं और डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स भी हैं।
'थलाइवी' को मेकर्स को पहले ही उठाना पड़ रहा है भारी नुकसान
अभी 'थलाइवी' की 45 दिनों की शूटिंग बाकी है। इसके लिए मेकर्स ने हैदराबाद में संसद भवन का सेट बनाया था। लॉकडाउन की वजह से शूटिंग रुक जाने पर भी मेकर्स को सेट का किराया और मेंटनेंस का खर्चा उठाना पड़ रहा है। ऐसा ही एक सेट चेन्नई में भी तैयार करवाया हुआ है। इस सेट को जबसे बनाया गया है टीम एक दिन भी यहां शूट नहीं कर पाई है। इस कारण मेकर्स को ज्यादा नुकसान हुआ है।
तमिलनाडू की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक है थलाइवी
गौरतलब है कि फिल्म 'थलाइवी' तमिलनाडू की पूर्व सीएम जयललिता की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में कंगना रनौत को जयललिलता का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। एल विजय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू, बंगाली, भोजपुरी, इंग्लिश और मराठी जैसी कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। पहले यह फिल्म इसी साल 26 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है।
ये फिल्में भी देंगी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक
लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद होने से कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही। ऐसे में मेकर्स को नुकसान से बचने के लिए फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करना पड़ रहा है। बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में 'गुलाबो सिताबो' और 'शकुंतला देवी' भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। इस कारण मल्टीप्लेक्स मालिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि मेकर्स को हालात सामान्य होने का इंतजार करना चाहिए। उनकी मेहनत सिर्फ सिनेमाघरों में ही दिखाई देती है।
इन फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं कंगना
कंगना के फिल्म करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'पंगा' में देखा गया था। इन दिनों वह 'थलाइवी' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इसके अलावा उन्हें जल्द ही 'धाकड़' और 'तेजस' में भी देखा जाने वाला है। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि 'धाकड़' पहले इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब इसे भी अगले साल के लिए टाल दिया गया है।