बॉक्स ऑफिस पर फिसली कंगना की 'धाकड़', अब नहीं बिक रहे OTT के राइट्स
कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' 20 मई को रिलीज हुई थी। कंगना इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही थीं और उन्हें इससे काफी उम्मीदें भी थीं। हालांकि, रिलीज होने के बाद फिल्म को दर्शकों की कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिला। सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में तो फिल्म को स्क्रीन भी नहीं मिल रही है। बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटने के बाद अब खबर है कि फिल्म को OTT राइट्स के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिर रही है फिल्म
पहले दिन 'धाकड़' सिर्फ 50 लाख रुपये ही कमा सकी थी। पहले वीकेंड की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन केवल 1.55 करोड़ रुपये का रहा। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार दर्शकों की कमी के कारण कई शोज रद्द भी हो गए। ऐसे में सोमवार से सिनेमाघरों ने 'धाकड़' के स्क्रीन्स कम कर दिए। वहीं 'धाकड़' के साथ ही रिलीज हुई कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' जल्द ही 100 करोड़ की कमाई छूने वाली है।
अब नहीं बिक रहे OTT राइट्स
क्रिटिक्स इस फिल्म को कंगना की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की सबसे फ्लॉप फिल्मों में से एक मान रहे हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में कोई OTT प्लेटफॉर्म भी इस फिल्म पर पैसे नहीं लगाना चाहते। अब फिल्म को OTT और सैटेलाइट्स राइट्स बेचने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। A सर्टिफिकेट होने के कारण 'धाकड़' की परेशानी और बढ़ जाती है। टीवी प्रीमियर के लिए भी फिल्म को रीसर्टिफाई कराना जरूरी है।
लालच में गलती कर बैठीं कंगना?
फिल्म के OTT राइट्स अकसर रिलीज के पहले ही बिक जाते हैं और शुरूआत में स्ट्रीमिंग पार्टनर का नाम भी स्क्रीन पर दिखाया जाता है। 'धाकड़' की शुरूआत में कोई भी स्ट्रीमिंग पार्टनर का नाम नहीं दिख रहा है। दरअसल, शायद कंगना को लगा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेगी और उसके बाद OTT के लिए उन्हें बड़ी डील मिल सकती है। हालांकि, कंगना का यह लालच अब उनके लिए बड़ी मुसीबत लेकर आया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कंगना की इस ऐक्शन फिल्म को बनाने में करीब 100 करोड़ का बजट इस्तेमाल हुआ है। कंगना ने खुद इस फिल्म के लिए 10 करोड़ की फीस ली थी। वहीं अभिनेता अर्जुन रामपाल को मेकर्स ने तीन करोड़ में साइन किया था।
लगातार फ्लॉप हो रहीं कंगना की फिल्में
कंगना अपनी फिल्मों से ज्यादा किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 'धाकड़' से पहले भी कंगना की कई फिल्में लगातार फ्लॉप रही हैं। उनकी 'थलाइवी', 'पंगा', 'जजमेंटल है क्या', 'मणिकर्णिका', 'सिमरन' जैसी फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्मों के प्रमोशन के वक्त कंगना विवादों में रहीं। कंगना के फैन्स का कहना है कि ये फिल्में कॉन्टेंट के मामले में बुरी नहीं थीं बल्कि उन्हें मीडिया के नेगेटिव कैंपेन का सामना करना पड़ा।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी कंगना
कंगना फिल्म 'तेजस' का हिस्सा हैं। वह फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' भी लेकर आ रही हैं। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित उनकी फिल्म 'इमर्जेंसी' भी चर्चा में है। अलौकिक देसाई की फिल्म 'द इनकारनेशन सीता' में भी कंगना दिखेंगी।