कंगना ने 'गदर 2' को बताया साल की सबसे बड़ी ओपनर, सनी से नहीं कोई अनबन
कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने उन खबरों की आलोचना की, जिसमें दावा किया गया था कि अभिनेत्री की सनी देओल से अनबन चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री को 2015 में फिल्म 'आई लव न्यू ईयर' में सनी के साथ काम करने के बाद संदेह था कि उनका करियर खत्म हो जाएगा। ऐसे में उन्होंने फिल्म की रिलीज रोकने की कोशिश की थी।
कंगना ने कही ये बात
कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर इन दावों की निंदा की और खुद को सनी की प्रशंसक बताया। दरअसल, रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कंगना विनय सप्रू और राधिका राव के निर्देशन में बनी 'आई लव न्यू ईयर' को लेकर खुश नहीं थी। ऐसे में अपने करियर के बर्बाद होने के डर से वह इसे रिलीज नहीं होने देना चाहती थीं। हालांकि, फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और इसका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
'गदर 2' की कंगना ने की तारीफ
कंगना ने लिखा, 'गदर 2 साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी। मुझे जलन हो रही है, क्योंकि मेरी फिल्म साल की सबसे छोटी ओपनर है। यहां कंगना के नाम का इस्तेमाल करके दूसरों पर कीचड़ उछाली जा रही है।' अभिनेत्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी सनी के लिए ऐसा कुछ नहीं कहा है। कंगना का मानना है कि उनके अलावा किसी अन्य अभिनेत्री को रोजाना इस तरह की नकारात्मकता का सामना नहीं करना पड़ता।
कंगना के खिलाफ बढ़ रहा गलत प्रचार
कंगना ने बताया कि जो लोग उन्हें जानते हैं या उनके साथ काम करते हैं, वे सभी उनसे सवाल पूछते हैं कि उनके बारे में ऐसी गलत धारणा क्यों बनाई गई है? वह सबसे अधिक पेशेवर और अद्भुत कलाकार हैं। अभिनेत्री का कहना है कि वह अपने बारे में उन लोगों से अच्छी बातें रोजाना सुनती हैं, जिनसे साथ मिलती हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी उनके खिलाफ हो रहा नकारात्मक प्रचार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
फ्लॉप फिल्मों पर भी दी प्रतिक्रिया
कंगना ने एक और स्टोरी साझा की, जिसमें अभिनेत्री की फ्लॉप फिल्मों का जिक्र करते हुए लिखा था कि वह बॉलीवुड से ज्यादा दक्षिण भारतीय सिनेमा में सफल रही हैं। उन्होंने लिखा, 'हर दिन 10-15 रिपोर्ट मेरी सभी फिल्मों को फ्लॉप घोषित करने के बारे में होती हैं। इसमें उन फिल्मों को भी शामिल किया जाता है, जिन्होंने 150 करोड़ कमाए हैं।' अभिनेत्री ने कहा कि लोग दूसरों को गलत दिखाने के लिए साजिश रचकर अपना पैसा खर्च करते हैं।
इन फिल्मों का हिस्सा हैं कंगना
कंगना अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा वह 'चंद्रमुखी 2', 'तेजस' और नोटी बिनोदिनी की बायोपिक में भी दिखाई देंगी।