'मणिकर्णिका' को करणी सेना की धमकी पर बोली कंगना, 'मैं भी राजपूत हूं, बर्बाद कर दूंगी'
रिलीज़ के एक हफ्ते पहले ही कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' विवादों में घिर गई है। करणी सेना ने फिल्म की रिलीज का विरोध किया है। उन्हें रानी लक्ष्मीबाई के ब्रिटिश अफसर संग रिलेशन पर आपत्ति है। करणी सेना ने रिलीज़ से पहले मेकर्स से स्क्रीनिंग की मांग की है। साथ ही करणी सेना ने धमकी भी दी है कि अगर फिल्म उन्हें दिखाए बिना रिलीज़ की गई तो वह तोड़-फोड़ करेंगे।
'मणिकर्णिका भी 'पद्मवात' की तरह ही भुगतेगी अंजाम'
दरअसल करणी सेना को फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के ब्रिटिश अफसर संग रिलेशन पर आपत्ति है। उनका दावा है कि फिल्म में महारानी लक्ष्मीबाई को एक गाने पर डांस करते दिखाया गया है, जो देश की सभ्यता के खिलाफ है। मिड डे से बातचीत में इसके अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने कहा था कि कंगना की 'मणिकर्णिका' भी 'पद्मवात' की तरह ही अंजाम भुगतेगी। उन्होंने फिल्म के मेकर्स से कहा है कि वे पहले उन्हें फिल्म दिखाएं, उसके बाद रिलीज़ करें।
तोड-फोड़ की दी धमकी
करणी सेना ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर 'मणिकर्णिका' के मेकर्स हमें बिना दिखाए फिल्म रिलीज़ कर देते हैं तो वो प्रॉपर्टी तोड़ेंगे और इसके लिए वो जिम्मेदार नहीं होंगे। उनका कहना है कि उन्हें CBFC की क्लीयरेंस से कोई मतलब नहीं है।
कंगना का करणी सेना को चैलेंज
इस पर पलटवार करते हुए फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रहीं कंगना ने कहा कि चार इतिहासकारों ने 'मणिकर्णिका' को प्रमाण-पत्र दिया है और उन्हें सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिला है। कंगना ने कहा, "इस बारे में हमने करणी सेना को बता दिया है, लेकिन इसके बावजूद वह हमें तंग कर रहे हैं। यदि वो ये सब करना बंद नहीं करेंगे तो उन्हें पता होना चाहिए कि मैं भी एक राजपूत हूं और मैं सबको बर्बाद कर दूंगी।"
'पद्मावत' रिलीज़ का किया था विरोध
इसके पहले साल 2018 में करणी सेना ने 'पद्मावत' की रिलीज़ का भी विरोध किया था। करणी सेना का दावा था कि फिल्म में रानी पद्मावती और खिलजी के बीच ड्रीम सीन दिखाया गया है, जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। फिल्म में रानी पद्मावती के घूमर नृत्य से भी उन्हें आपत्ति थी। ज्ञात हो कि फिल्म का नाम पहले 'पद्मावती' था, जिसे बाद में बदल कर 'पद्मावत' किया गया। काफी विवादों के बाद फिल्म रिलीज़ हो पाई थी।
राष्ट्रपति के लिए स्क्रीनिंग
रिलीज़ से पहले शुक्रवार को फिल्म के मेकर्स राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए 'मणिकर्णिका' की स्पेशल स्क्रीनिंग कर रहे हैं। राष्ट्रपति के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग से फिल्म की अभिनेत्री के साथ-साथ पूरी टीम काफी उत्साहित है।
रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है फिल्म
'मणिकर्णिका' को हिंदी व तेलुगू दोनों भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। इसमें कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, जिशु सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, डैनी, जीशान अयूब और अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ गानों को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले 'मणिकर्णिका' में सोनू सूद भी थे, जिनके साथ कुछ सीन्स शूट हो गए थे, लेकिन बाद में सोनू ने फिल्म छोड़ दी थी।