
'तेजस' की रिलीज से पहले अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत, भगवान राम का लिया आशीर्वाद
क्या है खबर?
कंगना रनौत एक बार फिर फिल्म 'तेजस' के लिए सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी।
'तेजस' की रिलीज से पहले कंगना ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश की राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान राम के दर्शन किए और 'तेजस' की सफलता के लिए आर्शीवाद लिया।
कंगना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्री राम की भक्ति में लीन में नजर आ रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#KanganaRanaut at Shri Ram janam bhumi !!!! She sought the blessing of shri ram Ji Maharaj ahead of her movie release #Tejas. The movie is all set to release on 27 October in which Ram Mandir has a major plot. # pic.twitter.com/zCLf80Wp9a
— VAIBHAV (@BhaktWine) October 26, 2023
तेजस
इन फिल्मों से होगा 'तेजस' का सामना
फिल्म 'तेजस' में कंगना ने वायुसैनिक अधिकारी तेजस गिल बनी हैं, जो अपने देश की रक्षा के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है।
फिल्म में उनका देशभक्ति से लबरेज जांबाज अंदाज देखने को मिलेगा।
टिकट खिड़की पर 'तेजस' का सीधा सामना विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' और राधिका मदान की 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' से होने वाला है।
कंगना 'तेजस' के बाद अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' लेकर आ रही हैं। यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी।