कंगना रनौत ने अब इरफान खान से की विक्रांत मैसी की तुलना, पहले बताया था 'कॉकरोच'
क्या है खबर?
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12वीं फेल' रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा में है। कहानी से लेकर कलाकारों के अभिनय तक, फिल्म हर मोर्चे पर खरी उतरती है।
बॉलीवुड के कई सितारे फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी दिल खाेलकर उनकी तारीफ की।
हालांकि, कुछ सालों पहले उन्हाेंने विक्रांत पर सरेआम निशाना साधा था।
तारीफ
आपकी प्रतिभा को सलाम है- कंगना
कंगना फिल्म देखने के बाद खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पोस्ट किए।
कंगना ने लिखा, 'क्या शानदार फिल्म है। मैं हिंदी माध्यम से हूं और एक ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखती हूं। अपने स्कूल के दिनों में बिना आरक्षण के प्रवेश परीक्षाओं के लिए सामान्य जाति की छात्रा होने के नाते मैं पूरी फिल्म में रो रही थी। उफ्फ मैंने इतना कभी नहीं रोया...एक फ्लाइट में मेरे सहयात्री इससे काफी चिंतित हो गए थे।'
पोस्ट
कंगना ने पहले विक्रांत को लेकर किया था ये अपमानजनक पोस्ट
कंगना ने लिखा, 'विधु सर ने फिर मेरा दिल जीत लिया है। विक्रांत ने अद्भुत काम किया है। आने वाले सालों में वह इरफान खान साहब की कमी पूरी कर सकते हैं... आपकी प्रतिभा को सलाम प्रिय।'
हालांकि, 2021 में जब यामी गौतम ने शादी के बाद अपनी एक तस्वीर साझा की थी। इस पर विक्रांत ने लिखा था, 'राधे मां की तरह एकदम पवित्र।'
इस पर कंगना ने लिखा था, 'कहां से निकला है ये कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल।'
लोकप्रियता
बॉलीवुड के उभरते सितारों में से एक हैं विक्रांत
विक्रांत बॉलीवुड के उभरते सितारों में से एक रहे हैं। टीवी के बाद जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 'धरम वीर', 'बालिका वधू', 'कुबूल है' और कई टीवी धारावाहिक करने के बाद बॉलीवुड का रुख किया।
विक्रांत ने 'लुटेरा', 'दिल धड़कने दो', 'छपाक' और कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता।
उनके नाम 'मिर्जापुर', 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल', 'मेड इन हेवन' और 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसे बेहतरीन वेब सीरीज भी रही हैं।
उपलब्धि
'12वीं फेल' बनी IMDb पर सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्म
'12वीं फेल' की बात करें तो यह फिल्म IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है।
20 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म दुनियाभर में 66 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। अब यह फिल्म OTT पर भी आ चुकी है। यह 29 दिसंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई थी, जिसे दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा है।
यह IMDb पर इस साल की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर है।