कंगना रनौत बोलीं- बॉलीवुड ने पूरी तरह से मेरा बहिष्कार किया, कोई साथ खड़ा नहीं हुआ
अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। मुद्दा चाहे बॉलीवुड से जुड़ा हो या राजनीति से संबधित, वह बेझिझक अपनी राय रखती हैं। बॉलीवुड तो खासकर कंगना के निशाने पर रहा है। वह अक्सर इंडस्ट्री में होने वाली गुटबाजी पर तंज कसती रहती हैं। हाल ही में अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड पर जमकर हमला बोला। आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं कंगना।
कंगना ने बड़ी मुश्किल से बनाई 'इमरजेंसी'
कंगना बोलीं, "मेरे लिए आज का दिन बहुत भावुक कर देने वाला है। मैंने इस फिल्म को बनाने में काफी मुश्किलों का सामना किया है। शूटिंग के दौरान भी कई चीजें थीं, जिन्होंने मुझे तकलीफ दी। सभी जानते हैं कि इंडस्ट्री ने मेरा पूरी तरह से बायकॉट किया हुआ है। कोई मेरे साथ नहीं खड़ा हुआ, लेकिन फिल्म में जो स्टारकास्ट आपको नजर आ रही है, इसने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा।"
कंगना ने लगाया ये आरोप
कंगना ने यह भी दावा किया कि बॉलीवुड में कई ऐसे लोग हैं, जो उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "ये वो लोग हैं, जो मेरी इस फिल्म पर नकारात्मकता हावी होने का इंतजार कर रहे हैं। वो मेरी फिल्म को बदनाम करने के लिए पीआर पर पैसे बहाएंगे। हमारी इंडस्ट्री के लोग बहुत नकारात्मक और नीच हो सकते हैं। वे फिल्मों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लोगों का करियर बर्बाद कर सकते हैं।"
कंगना को राजनीति और राजनीति पर चर्चा करना पसंद
कंगना ने कहा, "आप सभी जानते हैं कि मुझे राजनीति और राजनीति पर बहस करनी कितना पसंद है। 'इमरजेंसी' के जरिए हर किसी को काफी कुछ सीखने और जानने को मिलेगा। यह फिल्म काफी मनोरंजक होने वाली है।" बता दें कि 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर में कंगना की खासतौर से खूब तारीफ हो रही है। उनकी यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है।
कंगना इन फिल्मों में भी आएंगी नजर
2010 में आई 'तनु वेड्स मनु' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इसके बाद 2015 में रिलीज हुई 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया, वहीं अब कंगना 'तनु वेड्स मनु 3' लेकर आने वाली हैं। कंगना की आने वाली फिल्मों में 'सीता' भी शामिल है। उनकी इस फिल्म का पोस्टर पहले ही जारी कर दिया गया था। इसका निर्देशन अलौकिक देसाई कर रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म पर काम चल रहा है।